सिल्ली : राशन कार्ड नहीं बनने पर सिल्ली निवासी चंडी चौधरी (73)ने को प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की धमकी दी है. इस सबंध में उन्होंने थाने में एक सूचना दी है. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए बुधवार को ज्ञापांक 1086ध्18 के माध्यम से सिल्ली बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सूचित कर दिया है.
Advertisement
राशन कार्ड नहीं बनने पर आत्मदाह की दी चेतावनी
सिल्ली : राशन कार्ड नहीं बनने पर सिल्ली निवासी चंडी चौधरी (73)ने को प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की धमकी दी है. इस सबंध में उन्होंने थाने में एक सूचना दी है. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए बुधवार को ज्ञापांक 1086ध्18 के माध्यम से सिल्ली बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने के […]
श्री चौधरी ने बताया कि पत्नी भवानी देवी के अलावे उसके तीन बेटे हैं. पहला बेटा 80 प्रतिशत दिव्यांग है. दूसरा नागपुर के एक होटल में वेटर का काम करता है. उसने वहीं शादी कर ली. वह शायद ही कभी आता है. कुछ पैसे भी नहीं देता है. तीसरा बेटा सिल्ली के एक कपड़े की दुकान में चार हजार प्रतिमाह पर नौकरी करता है. चंडी ने बताया कि वह पहले रांची के द्वारिकाधीश नामक कपड़े की दुकान में काम करता था. करीब 10 साल पहले शरीर अशक्त होने के बाद नौकरी छूट गयी. सरकार से उसे 600 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलता है. इतने रुपये से पत्नी व दो बच्चों समेत परिवार का खर्च नहीं चलता है.
पहले उसे लाल कार्ड पर राशन भी मिल रहा था. तीन साल पहले से बंद हो गया. बीएसओ के कहने पर ऑनलाइन आवेदन भी दिया, लेकिन आज तक राशन कार्ड नहीं बना. उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास भी मिला है. लेकिन केवल आवास के सहारे भूखे पत्नी व बच्चों समेत परिवार की गाड़ी चलाने में अशक्त हो गया है. उसकी कोई खेती भी नहीं है. इसलिए वह जीवन से तंग आकर उसने यह निर्णय किया है.
मुखिया का पक्ष: सिल्ली पंचायत के मुखिया रोमा देवी ने कहा है कि चंडी चौधरी का राशन कार्ड बनाने के लिए उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से आग्रह किया है. बीएसओ ने भी जल्द बना दिये जाने का आश्वासन दिया है. जब तक उसका कार्ड नहीं बनता तब तक क्षेत्र के डीलर को राशन देने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement