Advertisement
रांची : चिटफंड कंपनियों के केस की हो रही जांच
रांची : हाइकोर्ट में मंगलवार को संताल परगना क्षेत्र में चिटफंड कंपनियों की निवेशकों से धोखाधड़ी को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने सीबीआइ को अनुसंधान में तेजी लाने को कहा. सीबीआइ को छह सप्ताह के अंदर जांच का स्टेटस रिपोर्ट दायर करने […]
रांची : हाइकोर्ट में मंगलवार को संताल परगना क्षेत्र में चिटफंड कंपनियों की निवेशकों से धोखाधड़ी को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने सीबीआइ को अनुसंधान में तेजी लाने को कहा. सीबीआइ को छह सप्ताह के अंदर जांच का स्टेटस रिपोर्ट दायर करने काे कहा.
मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी. इससे पूर्व सीबीआइ की अोर से खंडपीठ में दर्ज मामलों के अनुसंधान से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट दायर की गयी. कहा गया कि चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी मामले में 109 केस दायर किये गये हैं. इसमें से 104 मामलों में अनुसंधान जारी है. चार मामलों में चार्जशीट दायर कर दी गयी है. एक केस में फाइनल फार्म निचली अदालत में जमा किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement