Advertisement
मंथन के केबल उपभोक्ता परेशान, सोनी के चैनल बंद
रांची : मंथन के केबल उपभोक्ता एक बार फिर परेशान हो गये हैं. इस बार मंथन में लगभग चार से पांच दिनों से सोनी के कई चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है.ग्राहकों का कहना है कि लोकल केबल ऑपरेटर से कुछ पूछने पर सही जवाब नहीं मिल रहा है. इस कारण मेन रोड, हिंदपीढ़ी, […]
रांची : मंथन के केबल उपभोक्ता एक बार फिर परेशान हो गये हैं. इस बार मंथन में लगभग चार से पांच दिनों से सोनी के कई चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है.ग्राहकों का कहना है कि लोकल केबल ऑपरेटर से कुछ पूछने पर सही जवाब नहीं मिल रहा है. इस कारण मेन रोड, हिंदपीढ़ी, हरमू, अरगोड़ा, हिनू, हटिया, लालपुर, कुसइ कॉलोनी, थड़पखना, बिरसा चौक, धुर्वा, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया सहित विभिन्न इलाकों के लगभग 70,000 उपभोक्ता प्रभावित हैं.
प्रसारण बंद होने से सोनी के लगभग 10 चैनल बंद हो गये हैं. लोग परेशान हो गये हैं.सोनी मैक्स, सोनी सब, सोनी सिक्स, मैक्स टू, सोनी टेन वन, टू एवं थ्री समेत कई चैनल बंद हैं. ग्राहकों का कहना है कि जब हम समय पर पैसा चुका रहे हैं, तो आखिर क्या परेशानी हो रही है? हालांकि, मंथन द्वारा अनधिकृत तरीके से 41 नंबर चैनल पर फुटबॉल मैच का प्रसारण किया जा रहा है.
अक्सर बड़े टूर्नामेंट के दौरान होती है परेशानी : जब भी क्रिकेट या फुटबॉल से जुड़े महत्वपूर्ण टूर्नामेंट या वर्ल्ड कप आयोजित होते हैं, तब ब्रॉडकास्टर और एमएसओ के बीच चल रहे विवाद का असर दिखना शुरू हो जाता है. अप्रैल में भी लगभग आठ दिनों तक उपभोक्ता आइपीएल मैच नहीं देख पाये.
इसके बाद मामला सुलझा और स्टार के चैनलों का प्रसारण शुरू हो पाया. मंथन दूरंग के पार्टनर मनोज सिंह ने कहा कि बुधवार तक मामला सुलझने की संभावना है. इसके बाद चैनलों का प्रसारण शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement