Advertisement
रांची : जामताड़ा व पाकुड़ के दो मामलों की सीआइडी जांच की मांग
रांची : जामताड़ा के नारायणपुर थाना कांड संख्या 250/17 व पाकुड़ थाना कांड संख्या 60/18 की जांच सीआइडी से कराने की मांग झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने डीजीपी डीके पांडेय से की है. इस संबंध में एसोसिएशन ने डीजीपी को मांग पत्र सौंपा है. इसमें महामंत्री अक्षयराम ने कहा है कि 17-18 नवंबर 2017 की रात […]
रांची : जामताड़ा के नारायणपुर थाना कांड संख्या 250/17 व पाकुड़ थाना कांड संख्या 60/18 की जांच सीआइडी से कराने की मांग झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने डीजीपी डीके पांडेय से की है. इस संबंध में एसोसिएशन ने डीजीपी को मांग पत्र सौंपा है. इसमें महामंत्री अक्षयराम ने कहा है कि 17-18 नवंबर 2017 की रात साइबर अपराध के अभियुक्त भोला मंडल के यहां पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान एक महिला आरक्षी द्वारा अभियुक्त के घर से 25 हजार रुपये निकाल लिया गया. अभियुक्त की पत्नी के हल्ला करने पर 10 हजार रुपये लौटा दिया गया.
जबकि 15 हजार रुपये नहीं देने पर पीड़ित पक्ष द्वारा नारायणपुर थाने में शिकायत की गयी. इस मामले में दुमका प्रक्षेत्र की आइजी द्वारा तत्कालीन थानेदार सुरेंद्र प्रसाद को देर से केस दर्ज करने व जब्ती सूची नहीं बनाने का आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में आशंका है कि इस कांड को असत्य करार दिया जायेगा. साथ ही गवाहों व अनुसंधानकर्त्ता को दंडित किया जायेगा. इसलिए इस केस की सीआइडी जांच करायी जाये.
इसी तरह पाकुड़ के मामले में एसोसिएशन ने कहा है कि डीएसपी द्वारा सुपरविजन के बाद नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में प्राचार्य डैनियल इमानुएल को जेल भेजा गया. पीड़ित का धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया. जबकि इस मामले में थाना प्रभारी रहे इंदुशेखर झा को निलंबित कर दिया गया. न्यायालय ने भी मामले में संज्ञान लिया है. एसपी, अभियोजक और अनुसंधानकर्त्ता को नोटिस किया गया है. इंस्पेक्टर को निलंबित किये जाने से कनीय अफसरों में आक्रोश है. उनका मनोबल गिर रहा है. ऐसी परिस्थिति में मामले की सीआइडी जांच करायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement