Advertisement
दिन भर बिजली के लिए परेशान रहे बूटी अोरमांझी और बीआइटी इलाके के लोग
रांची : शिरडो सब स्टेशन के उपभोक्ता सोमवार को बिजली के लिए परेशान रहे चंदवे, नेवरी, चोली, चुट्टु, गेतलातू, बीआइटी मोड, ओयना, दुबलिया, ओरमांझी, बूटी, चकला, इरबा सहित अन्य इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहने की बात विभाग की ओर से कही गयी थी. हालांकि, इन इलाकों में […]
रांची : शिरडो सब स्टेशन के उपभोक्ता सोमवार को बिजली के लिए परेशान रहे चंदवे, नेवरी, चोली, चुट्टु, गेतलातू, बीआइटी मोड, ओयना, दुबलिया, ओरमांझी, बूटी, चकला, इरबा सहित अन्य इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहने की बात विभाग की ओर से कही गयी थी. हालांकि, इन इलाकों में बिजली रात नौ बजे के करीब आयी.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि खराबी को दूर कर जब बिजली बहाल की जा रही थी. उसी दौरान सेकेंड फीडर के केूबल किट में खराबी आ गयी थी. इस कारण शाम सात से लेकर लगभग नौ बजे तक बिजली नहीं मिली. वहीं, दिन में उन्हें बाधित रूप से बिजली दी गयी. गौरतलब है कि आंधी व बारिश के कारण कांके-शिरडो लाइन में खराबी आ गयी थी. इसी खराबी को दूर करने के लिए बिजली की आपूर्ति बाधित थी.
वहीं पीएचइडी फीडर से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से सामान्य थी. उधर, आइटीआइ सब स्टेशन के बजरा, ललित नारायण मिथिला कॉलोनी, कटहल मोड़ सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता ने बिजली बाधित मिलने की शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement