21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रूस की कंपनी ओकेबीएम के साथ हुआ समझौता, एचइसी बनायेगा परमाणु रिएक्टरों के लिए उपकरण

रांची : देश में बननेवाले 10 परमाणु रिएक्टरों के निर्माण में एचइसी अहम भूमिका निभायेगा. इन परमाणु रिएक्टरों के उपकरण बनाने के लिए एचइसी ने रूस की कंपनी ओकेबीएम के साथ समझौता किया है. एचइसी के लिए यह समझौता मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि इन उपकरणों के निर्माण से एचइसी के वार्षिक व्यवसाय में […]

रांची : देश में बननेवाले 10 परमाणु रिएक्टरों के निर्माण में एचइसी अहम भूमिका निभायेगा. इन परमाणु रिएक्टरों के उपकरण बनाने के लिए एचइसी ने रूस की कंपनी ओकेबीएम के साथ समझौता किया है. एचइसी के लिए यह समझौता मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि इन उपकरणों के निर्माण से एचइसी के वार्षिक व्यवसाय में करीब 150 से 200 करोड़ रुपये तक की बढ़ोतरी की उम्मीद जतायी जा रही है.
एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार देश में 700 मेगावाट के 10 परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाना चाहती है. वर्तमान समझौते के दायरे में 700 मेगावाट पीएचडब्ल्यूआर यानी स्टीम जेनरेटर, कैलंड्रिया इंड शील्ड और इनलेट, आउटलेट हेडर जैसे प्रमुख उपकरण की तकनीक रूसी कंपनी एचइसी को देगी.
उन्होंने बताया कि ओकेबीएम की टीम वर्तमान में एचइसी के दौरे पर है. टीम के सदस्य 23 जून तक एचइसी के विभिन्न प्लांटों के दौरा कर ऑडिट करेंगे. इसके बाद रिपोर्ट तैयार की जायेगी, जिसमें प्लांटों में किये जानेवाले बदलाव की जानकारी दी जायेगी. इसके बाद उपकरण का निर्माण कार्य शुरू होगा.
परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए उपकरण बनाने में एचइसी सक्षम है. रूसी कंपनी ओकेबीएम के साथ हुए समझौते के तहत उनकी टीम प्लांटों का दौरा कर रही है. टीम द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर बदलाव के बाद हम उपकरणों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. यह प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम होगा.
अभिजीत घोष, सीएमडी, एचइसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें