Advertisement
रांची : चालकों में विवाद, दुर्गा सोरेन चौक तक ही चलेंगे टाटीसिलवे के ऑटो
रांची : गोंदलीपोखर और टाटीसिलवे से कांटाटोली चौक तक चलनेवाले अॉटो अब दुर्गा सोरेन चौक (हाइटेंशन फैक्टरी) तक ही चलेंगे. अभी पक्का नहीं है कि यह व्यवस्था स्थायी है या अस्थायी. दरअसल, रविवार को कांटाटोली व टाटीसिलवे के अॉटो वालों के बीच झगड़ा हुआ था. हमेशा की तरह यह झगड़ा पैसेंजर बिठाने को लेकर था. […]
रांची : गोंदलीपोखर और टाटीसिलवे से कांटाटोली चौक तक चलनेवाले अॉटो अब दुर्गा सोरेन चौक (हाइटेंशन फैक्टरी) तक ही चलेंगे. अभी पक्का नहीं है कि यह व्यवस्था स्थायी है या अस्थायी.
दरअसल, रविवार को कांटाटोली व टाटीसिलवे के अॉटो वालों के बीच झगड़ा हुआ था. हमेशा की तरह यह झगड़ा पैसेंजर बिठाने को लेकर था. इसके बाद सोमवार से दोनों अोर के अॉटो का चालन बंद हो गया. इससे विद्यार्थियों सहित अाम यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है.
इधर, बुधवार को टाटीसिलवे में हुई बैठक में यह निर्णय हुआ है कि अनगड़ा, गोंदलीपोखर व टाटीसिलवे से चलनेवाले अॉटो दुर्गा सोरेन चौक तक ही चलेंगे. गुरुवार को कुछ अॉटो का परिचालन इसी अनुसार हुआ.
इधर, कांटाटोली के अॉटो को दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली चौक तक चलाने की घोषणा हुई है. अॉटो चालक संघ के दिनेश सोनी ने कहा कि फिलहाल यही व्यवस्था रहेगी. इससे कांटाटोली में अॉटो की भीड़ भी कम होगी. अभी दोनों स्टॉपेज तक का किराया निर्धारित नहीं हुआ है.
वर्तमान में टाटीसिलवे से कांटाटोली चौक तक का किराया 18 रुपये है. पहले यह 15 रुपये था. दिनेश सोनी के अनुसार तीन रुपये की वृद्धि संघ के निर्णय के बगैर हुई थी. इस बार किराया निर्धारित कर रेट चार्ट हर अॉटो में लगाया जायेगा. इससे यात्रियों को भी सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement