Advertisement
रांची : चरण पादुका दर्शन पर्व अब 25 व 26 अगस्त को
रांची : श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी व श्री साईं धाम सेवा ट्रस्ट पुंदाग के तत्वावधान में अब 25 व 26 अगस्त को श्री साईं बाबा चरण पादुका दर्शन पर्व होगा. 25 अगस्त को शोभायात्रा व 26 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम होना तय हुआ है. इसे लेकर साईं भक्तों ने तैयारी शुरू कर दी […]
रांची : श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी व श्री साईं धाम सेवा ट्रस्ट पुंदाग के तत्वावधान में अब 25 व 26 अगस्त को श्री साईं बाबा चरण पादुका दर्शन पर्व होगा.
25 अगस्त को शोभायात्रा व 26 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम होना तय हुआ है. इसे लेकर साईं भक्तों ने तैयारी शुरू कर दी है. पहले नौ जून को शोभायात्रा व 10 जून को मुख्य कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन गर्मी की स्थिति को देखते हुए तिथि में बदलाव किया गया है.
इस कार्यक्रम में शिरडी के साथ ही बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा सहित झारखंड के विभिन्न इलाकों से साईं भक्त रांची पहुंचेंगे. उनकी समस्याअों को देखते हुए तिथि बढ़ायी गयी है. तिथि में बढ़ोतरी पर साईं ट्रस्ट शिरडी ने भी सहमति दी है.
इस कार्यक्रम में शिरडी ट्रस्ट के चेयरमैन, सीइअो, पुरोहितों को मिला कर करीब 40 लोग शिरडी से आयेंगे. सभी के ठहरने की व्यवस्था यहां कर ली गयी है. कार्यक्रम को लेकर साईं भक्तों व संस्थानों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक शिरडी से पहली बार बाबा का चरण पादुका दर्शन के लिए निकाला जा रहा है. इस क्रम में रांची में भी बाबा का पादुका लाया जायेगा. बाबा की समाधि के 100 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement