पिठोरिया: थाना क्षेत्र के उलातू गांव में 30 हजार रुपये दहेज की खातिर बुधवार को एक विवाहिता (35) को जला कर मार डालने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 20 मई की रात की बतायी जाती है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाजपुर गांव निवासी गुलनाज की शादी नौ वर्ष पूर्व उलातू निवासी आशिक राय (पिता हबीब राय) से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक -ठाक चल रहा था. इसी बीच गुलनाज तीन बच्चों की मां भी बनी.
इनमें दो लड़का व एक लड़की शामिल है. इधर, एक माह पूर्व आशिक अपनी पत्नी गुलनाज पर 30 हजार रुपये मायके से लाने के लिए दबाव डालने लगा. गुलनाज ने यह बात अपने मायके वालों को बतायी, लेकिन घर की माली स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मायके वालों ने 30 हजार रुपये देने में असमर्थता जतायी. उन्होंने घर में मौजूद चार खस्सी ले जाने को कहा. आशिक खस्सी लेकर अपने घर चला आया, लेकिन 30 हजार रुपये की जिद पर अड़ा रहा.
इसी मांग को लेकर वह अक्सर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. पुलिस के अनुसार, 20 मई की रात आशिक ने हद पार कर दी. उसने गुलनाज पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. शोर सुन कर पास-पड़ोस के लोग जुट गये. गंभीर रूप से झुलसी गुलनाज को लोगों ने कांके नर्सिग होम में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गुलनाज की मौत की खबर मिलते ही मायके वाले बाजपुर से गांव पहुंचे, फिर शव के साथ पिठोरिया थाना जाकर ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में पति आशिक राय, ससुर हबीब राय, सास शायरा खातून, देवर बुतरू राय व ननद हसीना खातून को आरोपी बनाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.