Advertisement
रांची : भारत इकोनॉमिक पावर हाउस बन रहा, मोदी ग्लोबल लीडर, अब भारत को सुनने लगी है दुनिया : रविशंकर
दिल्ली के दरवाजे दलालों के लिए बंद हो गये, हम ईमानदार शासन दे रहे हैं जिनकी दुकान बंद हो रही है, वही सरकार की आलोचना कर रहे हैं दुनिया को चलाने के लिए भारत और मोदी की राय जरूरी होगी रांची : केंद्रीय सूचना, न्याय व विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि देश […]
दिल्ली के दरवाजे दलालों के लिए बंद हो गये, हम ईमानदार शासन दे रहे हैं
जिनकी दुकान बंद हो रही है, वही सरकार की आलोचना कर रहे हैं
दुनिया को चलाने के लिए भारत और मोदी की राय जरूरी होगी
रांची : केंद्रीय सूचना, न्याय व विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि देश बदल रहा है़ भारत एक ईमानदार और प्रामणिक देश के रूप में अपनी पहचान दुनिया में बना रहा है़ विदेशों में देश का मान-सम्मान बढ़ा है़
अब दुनिया के निवेशकों में किसी तरह की आशंका नहीं है़ भारत इकोनॉमिक पावर हाउस बन रहा है़ मोदी ग्लोबल लीडर के तौर पर उभरे है़ं दुनिया के देशों को अब भारत की राय सुननी पड़ रही है़ दुनिया को चलाने के लिए भारत और मोदी की राय जरूरी होगी़ श्री प्रसाद सोमवार को राजधानी के वन विभाग सभागार में महानगर भाजपा द्वारा आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे़
जो काम होना है, वह हो कर रहेगा
उन्होंने कहा कि पेरिस में पर्यावरण पर भारत की सलाह मानी गयी़ इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ की ओर से कॉमनवेल्थ में मोदी के आने का न्योता प्रिंस चार्ल्स लेकर आये़ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजाद भारत में पहली बार केंद्र के मंत्री फील्ड में जा रहे है़ं
लोगों से संवाद कर रहे है़ं पहले टू जी, थ्री जी, कोयला, आदर्श घोटाले होते थे़ आज कोई एक बंदा सामने आये, जो कह दे कि हमने पॉलिसी और नीति किसी के पक्ष में बनवा दी है़ प्रधानमंत्री ने लगभग 14 वर्ष गुजरात में काम करते हुए और 4 वर्ष केंद्र में काम करते हुए कभी एक दिन छुट्टी नहीं ली़
आम आदमी के लिए काम कर रही है केंद्र की सरकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी के लिए काम कर रही है़ डिजिटल इंडिया, स्टार्ट-अप या फिर मेकिंग इंडिया हो, देश के आम लोगों को तकनीकी रूप से आगे ले जाने के लिए है़ आज गरीबों के खाते में केंद्र सरकार ने 3 लाख 87 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी. 90 हजार करोड़ बिचौलियों को नहीं जाने दिया गया़ आज जिनकी दुकान बंद हो रही है, वही सरकार की आलोचना कर रहे है़ं
भाजपा की सरकार ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया
श्री प्रसाद ने कहा कि मनमोहन सिंह के समय आधार निराधार था़ आज आधार को लेकर कानून बनाये गये हैं. उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि बैंकों में 14 लाख करोड़ रुपये वापस हुए़ किसके पास कितने पैसे हैं, पता चला़ 17 हजार कंपनियों के 55 हजार करोड़ जमा हुए़ एक कंपनी ऐसी थी, जिसका एक भी बैंक एकाउंट नहीं था, उसके 2 हजार करोड़ जमा हुए़ एक कंपनी के दो-दो हजार बैंक खाते थे़
3 लाख कंपनियों का पता चला़ इस सरकार ने महिलाओं की गरिमा बढ़ायी है, उनके मान-सम्मान के लिए काम किया है़ एक करोड़ 10 लाख लोगों ने देश के लिए अपनी सब्सिडी छोड़ दी है़ इस पैसे से गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्ति दी गयी़ उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई़
अवसरवादी गठबंधन का न इरादा ठीक है, न ही रास्ता
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ हारे, थके लोग साथ आ रहे है़ं आज बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. राहुल, वामपंथी कुछ नहीं बोल रहे़ भाजपा को बोलने का ये अधिकार भी नहीं देना चाहते़ देश में अवसरवादी गठबंधन हो रहा है़
इनका ना तो इरादा ठीक है और ना ही रास्ता़ तीन तलाक पर मुसलिम महिलाओं को सम्मान की जिंदगी जीने का मामला आता है, तो मायावती और सोनिया उनको वह अधिकार नहीं लेने देती़ ये तुष्टीकरण की नीति पर चलते है़ं वोट बैंक की चिंता करते है़ं कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी ने भी विचार रखे़ मौके पर विधायक नवीन जायसवाल, जीतू चरण राम, महामंत्री दीपक प्रकाश, पूर्व सांसद अजय मारू, यदुनाथ पांडेय, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, महानगर प्रभारी विनय सिंह, सत्येंद्र मल्लिक, केेके गुप्ता, राजेश शुक्ला, शैलेश सिन्हा, प्रवीण प्रभाकर, मनोज गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे़
डिजिटल साक्षर होंगी छह करोड़ बेटियां : रविशंकर
रांची : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और विधि न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को राजधानी रांची में डिजिटल इंडिया बीपीओ संवर्धन योजना के तहत रितिका प्रिंटेक प्राइवेट लिमिटेड व पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बीपीओ का उद्देश्य छोटे-छोटे शहरों में लोगों को डिजिटल साक्षर कर नौकरी दिलाना है.
पिछले तीन साल में देश में 88 बीपीओ शुरू किये गये हैं. इसमें से आधा से अधिक बीपीओ में लड़कियां काम कर रही हैं. देश की बेटियां आगे बढ़ रही हैं. सरकार ने छह करोड़ बेटियों को डिजिटल साक्षर करने का लक्ष्य तय किया है. अब तक एक करोड़ बेटियों को डिजिटल साक्षर किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि आज गांव की बेटियों के हाथ में माउस, मोबाइल है. हिंदुस्तान डिजिटल हो रहा है.
डिजिटल होने से 90 हजार करोड़ की बचत
श्री प्रसाद ने कहा कि आज डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को स्कॉलरशिप आदि का भुगतान सीधे तौर पर लाभुक के खाते में हो रहा है. ऐसा होने से 90 हजार करोड़ रुपये की बचत हो रही है. पहले यह राशि बिचौलिये खा जाया करते थे. फिलहाल देश में 121 करोड़ लोगों के पास मोबाइल है. 45 करोड़ लोगों के पास स्मार्ट फोन है.
121 करोड़ लोग आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं. देश के डेढ़ करोड़ बच्चों के बीच पांच हजार करोड़ रुपये का स्कॉलरशिप का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से पहले देश में सिर्फ दो मोबाइल फैक्टरी थी. आज देश में 120 मोबाइल फैक्टरी खुल गयी है. रांची में छह बीपीओ खुलेंगे. यहां पर झारखंड के युवा व युवतियां हुनरमंद बनेंगे. भारत विश्व में डिजिटल ताकत के रूप में उभर कर सामने आयेगा.
झारखंड को सौगात देकर जाते हैं केंद्रीय मंत्री : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री यहां पर सिर्फ भाषण देने नहीं आते हैं. वे जब भी आते हैं, झारखंड को सौगात देकर जाते हैं. 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी झारखंड को 28 हजार करोड़ से अधिक योजनाओं का सौगात दिया था. बीपीओ के माध्यम से नौजवानों को रोजगार प्राप्त होगा. 1700 बेटियों को रोजगार मिलेगा.
रितिका प्रिंटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश तिवारी ने कहा कि 100 से 150 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. दूसरे चरण में जुलाई तक धनबाद में 50 सीट का बीपीओ शुरू किया जायेगा. पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के निदेशक राजेंद्र वर्मा ने कहा कि देवघर में 50 सीट का बीपीओ शुरू किया जायेगा. इसमें 75 से 80 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
इससे पहले कार्यक्रम में प्रमिला मेहता, संगीता सिंह, गायत्री देवी व संजय को कुमार नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं अच्छा काम करने वाले इम्तियाज अंसारी, रीना सिंह, अश्विनी मिश्रा, संगीता सिंह, अर्जुन साव, तपन चक्रवर्ती को पुरस्कृत किया गया. मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, विधायक नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा समेत आइटी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
रघुवर दास से मिले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और विधि न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इस दाैरान विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई़ इससे पहलेश्री प्रसाद ने राजधानी में आयोजित तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement