रांची: सुखदेवनगर पुलिस ने हरमू नदी के किनारे से अज्ञात युवक (30 वर्ष ) का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार युवक की पेट में गोली मारी गयी है, उसके बाद पत्थर से सिर कुचल दिया गया है.
बुधवार को सुखदेवनगर पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद शव को बरामद किया गया. समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पुलिस ने आशंका जतायी है कि युवक की हत्या अन्यत्र कर शव को हरमू नदी के किनारे फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जूट गयी है.