रांची: बीआइटी रुदिया में मंगलवार को सुसमाचार महोत्सव 2014 की शुरुआत हुई. इसमें हजारों मसीही विश्वासी शामिल हुए. मुख्य वक्ता पास्टर आइवन पवार व पास्टर मोजेज ने कहा कि दुनिया बुरे समाचारों से थक गयी है. इसे सुसमाचार सुनाने की आवश्यकता है. सुसमाचार यह है कि यीशु मानव जाति की मुक्ति के लिए इस जगत में आये.
हमारे पापों की क्षमा के लिए क्रूस पर अपने प्राण दिये. मृतकों में से जी उठे. वे ही हमें बीमारियों, पाप और दुख तकलीफ से मुक्ति दिला सकते हैं. यह तीन दिवसीय आयोजन कांके क्रिश्चियन एसोसिएशन की ओर से किया गया है. आयोजन में पास्टर जॉन टोप्पो, पास्टर अनिल रेव्हन, पास्टर दानिएल कच्छप, पास्टर चांद कच्छप, पास्टर सिलास, पास्टर ज्योति, निरल मिंज व अन्य ने योगदान दिया.
आज नौ बजे से बाइबल अध्ययन
बुधवार व गुरुवार को सुबह नौ बजे से बाइबल अध्ययन का कार्यक्रम रखा गया है. सुसमाचार सभा प्रतिदिन शाम 5.30 बजे से होगी.