रांची : गुमला के भरनो थाना क्षेत्र के बड़ाइक टोला निवासी शंकर मांझी, उनकी पत्नी पदमुनी देवी, पुत्री पूजा व अारती कुमारी के साथ मारपीट की गयी है. मारपीट का आरोप मुखिया सूरजमनी देवी व उनके लोगों पर लगाया गया है़ इस घटना में उक्त सभी घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है.
आरोप है कि भरनो थाना प्रभारी भी मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रहे हैं. शंकर मांझी के पुत्र राजकुमार मांझी ने महिला आयोग, बाल संरक्षण अायोग को घटना की लिखित शिकायत की है. आरोप है कि गांव में शंकर मांझी को तीन साल पहले इंदिरा आवास मिला था. उनका घर धंस गया था, शंकर मांझी उसकी मरम्मत करा रहे थे. लेकिन मुखिया के लोग मकान की मरम्मत नहीं कराने दे रहे थे. इधर, राजकुमार मांझी का कहना है कि गांव के कुछ लोग उनके घर वालों पर डायन-बिसाही का भी आरोप लगा रहे हैं.