Advertisement
सत्र 2018-21 की नामांकन प्रक्रिया शुरू पर 2017-20 का एक भी सेमेस्टर क्लियर नहीं
स्नातक की पढ़ाई में प्रत्येक छह माह पर होना है एक सेमेस्टर सुनील कुमार झा रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर शैक्षणिक सत्र 2017-20 से सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया. बिना पूरी तैयारी सेमेस्टर सिस्टम लागू तो कर दिया गया, पर अब समय पर परीक्षा नहीं हो पा रही है. इसका खामियाजा विद्यार्थियों […]
स्नातक की पढ़ाई में प्रत्येक छह माह पर होना है एक सेमेस्टर
सुनील कुमार झा
रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर शैक्षणिक सत्र 2017-20 से सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया. बिना पूरी तैयारी सेमेस्टर सिस्टम लागू तो कर दिया गया, पर अब समय पर परीक्षा नहीं हो पा रही है. इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. समय पर परीक्षा नहीं होने से पठन-पाठन प्रभावित रहा है. वर्ष 2017 में इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद मई-जून में स्नातक में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी.
जुलाई में कॉलेजों में स्नातक में पठन-पाठन भी शुरू हो गया. शैक्षणिक सत्र 2017-20 के विद्यार्थियों का पार्ट वन में नामांकन लिये एक वर्ष पूरा होने को है, पर अब तक एक भी सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आया है. प्रावधान के अनुरूप प्रत्येक छह माह पर एक समेस्टर की परीक्षा होनी है. एक ओर शैक्षणिक सत्र 2017-20 के विद्यार्थियों का एक भी सेमेस्टर क्लियर नहीं हुअा है, वहीं दूसरी ओर सत्र 2018-21 के लिए स्नातक स्तर पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
नामांकन को लेकर चांसलर पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया चल रही है. वर्तमान शैक्षणिक सत्र से सभी विश्वविद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया एक साथ शुरू होगी. विवि में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल में हुई थी, पर अब तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जून अंत तक जारी होने की संभावना है. एक साल में एक सेमेस्टर की प्रक्रिया पूरी होगी. वर्ष 2018 के इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी मई अंत या जून के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा.
समय पर पूरा नहीं हो पायेगा सत्र : परीक्षा समय पर नहीं होने के कारण सत्र पूरा होने में विलंब होगा. शैक्षणिक सत्र 2017-20 का फाइनल रिजल्ट वर्ष 2020 मई-जून तक जारी हो जाना चाहिए, जिससे कि विद्यार्थी देश के दूसरे विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर में नामांकन ले सकें.
समय पर सत्र पूरा करने के लिए बचे हुए दो साल में पांच सेमेस्टर की परीक्षा व रिजल्ट जारी करना होगा. इसके लिए प्रत्येक चार से पांच माह के अंदर एक समेस्टर की परीक्षा व रिजल्ट की प्रक्रिया पूरा करनी होगी. समय पर परीक्षा व रिजल्ट नहीं होने से सत्र विलंब होगा. वर्तमान में रांची विवि जिस रफ्तार से परीक्षा व रिजल्ट प्रकाशन का कार्य कर रहा है, उससे सत्र का विलंब होना लगभग तय है.
पीजी के सत्र 2017-19 का एक ही सेमेस्टर : स्नातक के साथ-साथ स्नातकोत्तर परीक्षा भी विश्वविद्यालय में विलंब से हो रहा है. पीजी के सत्र 2017-19 के विद्यार्थियों का अब तक मात्र एक सेमेस्टर हुआ है. स्नातकोत्तर में सत्र 2017-19 में नामांकन लिए विद्यार्थियों को लगभग एक वर्ष होने को हैं. फर्स्ट सेमेस्टर का अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. रिजल्ट जून-जुलाई में जारी होने की संभावना है. स्नातकोत्तर की पढ़ाई दो वर्ष की होती है, ऐसे में समय पर सत्र पूरा करने के लिए विद्यार्थियों को बचे हुए एक वर्ष में तीन सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी.
समय पर रिजल्ट जारी नहीं होने से एक साल विलंब हो जा रहा है शैक्षणिक सत्र
क्या कहते हैं विद्यार्थी
अब तक एक समेस्टर की परीक्षा हुई है, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. आगे की पढ़ाई कॉलेज में शुरू हो गयी है, पर पहले समेस्टर के रिजल्ट का इंतजार है. इससे आगे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
शर्मिला कुमारी
सत्र विलंब होने से पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित फॉर्म भरने में भी परेशानी होती है. समय पर सत्र पूरा होने पर संभावनाओं के कई द्वार खुले रहते हैं. ऐसी स्थिति में ठीक से तैयारी नहीं हो पाती है़
दिलीप मांझी
स्नातक के फाइनल रिजल्ट में दो से चार महीने का विलंब होने पर भी विद्यार्थियों का एक वर्ष बेकार हो जाता है. ऐसे में दूसरे विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन में परेशानी होती है़ वहीं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में भी बाधा उत्पन्न हो जाती है़ परीक्षा लेने व रिजल्ट जारी होने से पढ़ाई में एकरूपता बनी रहती है़
सोनू कुमार
क्या कहती हैं रांची विवि की प्रतिकुलपति
रांची विवि की प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि स्नातक में सेमेस्टर व सीबीसीएस सिस्टम लागू करने में तकनीकी परेशानी हुई. सॉफ्टवेयर को लेकर भी प्रारंभ में परेशानी का सामना करना पड़ा. अब सब कुछ ठीक हो गया है.
15 से 20 दिनों में फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद जुलाई में दूसरे समेस्टर की परीक्षा ले ली जायेगी. सत्र लेट नहीं होने दिया जायेगा. शैक्षणिक सत्र 2015-18 का अब तक रिजल्ट जारी नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मई अंत तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों को बाहर नामांकन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी. पिछले शैक्षणिक सत्र में भी रांची विवि ने सबसे पहले रिजल्ट जारी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement