19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 मई को भाकपा का पोल खोल-हल्ला बोल कार्यक्रम

रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक के बाद प्रेस वार्ता में हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि 23 मई को पोल खोल-हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर इसका आयोजन होगा. इसमें पार्टी और जनसंगठनों के […]

रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक के बाद प्रेस वार्ता में हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि 23 मई को पोल खोल-हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर इसका आयोजन होगा. इसमें पार्टी और जनसंगठनों के सभी कार्यकर्ता जुटेंगे.
यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है, जिसमें 108 जनसंगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. पार्टी स्वतंत्र रूप से बिजली की बढ़ती दर और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत के खिलाफ 31 मई को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना देगी. पार्टी के सुव्यवस्थित संचालन के लिए 19 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति और विभिन्न मोर्चों के लिए विभाग का गठन और उसके संयोजक का चुनाव किया गया.
श्री मेहता ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के नेतृत्व में संविधान और देश की फिरकापरस्त ताकतें सक्रिय हो चुकी हैं. मजदूर-किसान, आदिवासी-दलित, छात्र-नौजवानों के मूल सवालों से उन्हें भटकाने के लिए तरह-तरह के भ्रम फैला रही है. प्रेस वार्ता में पार्टी के वरीय नेता डॉ खगेंद्र ठाकुर, केडी सिंह, सूर्यपत सिंह, कन्हाई माल पहाड़िया, इंद्रमणि देवी, मंजू गौतम, कृष्ण कुमार अादि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें