27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुल लोड बिजली, फिर भी पावर कट

रांची: पूरे राज्य में फुल लोड आपूर्ति के बावजूद बिजली की कटौती जारी है. भारी गरमी में बिजली के बार-बार कटने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. रांची के एचइसी, अरगोड़ा आदि इलाकों में लो वोल्टेज व वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से लोग त्रस्त रहें. वहीं शहर के अन्य इलाकों में स्थानीय खराबी के कारण […]

रांची: पूरे राज्य में फुल लोड आपूर्ति के बावजूद बिजली की कटौती जारी है. भारी गरमी में बिजली के बार-बार कटने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. रांची के एचइसी, अरगोड़ा आदि इलाकों में लो वोल्टेज व वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से लोग त्रस्त रहें. वहीं शहर के अन्य इलाकों में स्थानीय खराबी के कारण बिजली कटती रही. कांके रोड, रातू रोड में दिन में दो से तीन घंटे तक बिजली नहीं रहने की शिकायत मिली है.

संताल में संकट जारी

संथाल-परगना में अभी भी मांग से आधी बिजली ही दी जा रही है. ललमटिया-फरक्का लाइन में आयी खराबी की वजह से यह समस्या हो रही है. इसके चलते देवघर, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज, जामताड़ा समेत कोल्हान प्रमंडल के इलाकों में भी लगातार बिजली की कटौती जारी रही. अभी भी इस क्षेत्र में जामताड़ा-ललमटिया लाइन से किसी तरह आपूर्ति की जा रही है.

सेंट्रल पूल से कम आवंटन

सेंट्रल पूल से 400 मेगावाट की जगह मात्र 275 मेगावाट बिजली दी जा रही थी. इसके चलते संथाल परगना, कोल्हान व पलामू प्रमंडल में बिजली की कटौती जारी थी. पीटीपीएस की दो यूनिट चल रही है जिससे 110 मेगावाट उत्पादन हुआ. तेनुघाट से भी 351 मेगावाट उत्पादन हुआ. मांग 1100 मेगावाट थी, इसकी तुलना में 997 मेगावाट बिजली उपलब्ध थी. बोर्ड का दावा है कि कहीं भी लोड शेडिंग नहीं की गयी है. कहीं बिजली कटी भी है तो स्थानीय खराबी की वजह से. बोर्ड ने अधिक बिजली होने के चलते 60 मेगावाट सरेंडर करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें