Advertisement
रांची : सास का जाली मेल आइडी बना कर की शिकायत, गिरफ्तार
रांची : अरसंडे, कांके में रहनेवाले ज्ञान रंजन को मुंबई औरंगाबाद की पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार किया था. अब उसे जमानत मिल गयी है. ज्ञान रंजन ने अपनी सास के नाम फेक मेल आइडी बनाकर सास के ही खिलाफ पीएम पोर्टल में शिकायत की थी. उसने सास पर अवैध संपत्ति अर्जित […]
रांची : अरसंडे, कांके में रहनेवाले ज्ञान रंजन को मुंबई औरंगाबाद की पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार किया था. अब उसे जमानत मिल गयी है. ज्ञान रंजन ने अपनी सास के नाम फेक मेल आइडी बनाकर सास के ही खिलाफ पीएम पोर्टल में शिकायत की थी. उसने सास पर अवैध संपत्ति अर्जित करने और ह्यूमन ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया था.
शिकायत की जांच करने पर पुलिस ने आरोप सही नहीं पाये. फिर पुलिस ने सास की शिकायत पर मेल आइडी बनानेवाले की पहचान की. सास को जानकारी मिली कि जाली मेल आइडी बनाने वाला उनका दामाद ही है.
ज्ञान रंजन की सास ने बताया कि दामाद और बेटी मुंबई में साथ में पढ़ते थे. वहीं दोनों में प्यार हो गया.दोनों के घर वालों की सहमति से औरंगाबाद मुंबई में इनकी शादी करायी गयी. उस वक्त दोनों मुंबई में नौकरी करते थे. शादी के बाद नौकरी छोड़कर रांची आ गये. यहां शहीद चौक स्थित एक कांप्लेक्स में कार्यालय खोलकर ज्ञान रंजन शेयर ट्रेडिंग का काम करने लगा.
शेयर ट्रेडिंग में कई लोगों का पैसा डूब गया. लोग पुलिस में शिकायत करने लगे. इसी बीच उनका एक बच्चा हुआ. बच्चा होने के बाद ज्यादा प्रताड़ित करने की वजह से उनकी बेटी औरंगाबाद आ गयी. उनकी बेटी ने ज्ञान रंजन के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. उसने बच्चे के पालन-पोषण के लिए ज्ञान रंजन से पैसा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement