27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन नाबालिगों का सुराग नहीं मिला प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम

रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी निवासी मजदूर दंपती मनोज उरांव व सुमती उराइन के तीन बच्चे 29 अप्रैल से लापता है. 18 दिनों बाद भी नगड़ी पुलिस उन्हें खोज नहीं पायी है. इसको लेकर लोगों में उबाल है. अब कांग्रेस के नेता आलोक दुबे भी अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार के समर्थन […]

रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी निवासी मजदूर दंपती मनोज उरांव व सुमती उराइन के तीन बच्चे 29 अप्रैल से लापता है. 18 दिनों बाद भी नगड़ी पुलिस उन्हें खोज नहीं पायी है. इसको लेकर लोगों में उबाल है.
अब कांग्रेस के नेता आलोक दुबे भी अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार के समर्थन में उतर आये हैं. जो बच्चे लापता हैं, उनमें दस वर्षीय महिमा कुमारी, सात वर्षीय बच्ची अंजलि कुमारी व पांच वर्षीय पुत्र कृष उरांव शामिल हैं. इनके मां-बाप दिहाड़ी मजदूर हैं. ठेकेदार के यहां बच्चों को साथ लेकर काम करने गये थे. वहीं से बच्चे लापता हो गये. पिता ने नगड़ी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस प्रशासन द्वारा टालमटोल किये जाने का आरोप सुमती उराइन ने लगाया है.
इधर, बच्चे के माता-पिता​ व स्थानीय ग्रामवासियों ने घटना की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे को दी. इसके बाद 15 मई को दुबे ने पीड़ित परिवार और गांववालों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बच्चों के बिना माता-पिता का जीवन कैसे गुजर रहा होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है. राजधानी के बीचों-बीच 18 दिन से बच्चे लापता हैं और उनकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है. प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है कि वह बच्चों का अविलंब पता लगायें. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
अगर 48 घंटे के अंदर बच्चों का पता नहीं चला, तो 17 मई को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा. मौके पर अभिषेक साहू, संजीत यादव, राजकुमार, ज्वाला कच्छप, सुश्री परमजीत लकड़ा, सोनी मसली, सुश्री लक्ष्मी बाड़ा ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें