रांची : रांची-लोहरदगा रूट पर सोमवार को लाइट इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा. मंगलवार को विभाग की अोर से इस रूट पर मालगाड़ी चलाने की योजना है. सबकुछ सामान्य रहा तो नियमित रूप से माल की ढुलाई इलेक्ट्रिक इंजन के सहारे की जायेगी.
Advertisement
रांची-लोहरदगा रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन का हुआ ट्रायल, आज चलेगी मालगाड़ी
रांची : रांची-लोहरदगा रूट पर सोमवार को लाइट इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा. मंगलवार को विभाग की अोर से इस रूट पर मालगाड़ी चलाने की योजना है. सबकुछ सामान्य रहा तो नियमित रूप से माल की ढुलाई इलेक्ट्रिक इंजन के सहारे की जायेगी. सोमवार को हुए ट्रायल के लिए इंजन हटिया […]
सोमवार को हुए ट्रायल के लिए इंजन हटिया से मंगाया गया था. सुबह 10:10 बजे इंजन रांची से रवाना हुआ और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए दिन के 11:10 बजे लोहरदगा पहुंचा़ लोहरदगा से पुन: यह इंजन 11.30 बजे खुला और दोपहर 12:55 बजे रांची पहुंचा.
नगजुआ घटना की जांच रिपोर्ट आयी : नगजुआ स्टेशन के समीप रांची-लोहरदगा पैसेंजर के इंजन में आग लगने की जांच रिपोर्ट आ गयी है. जांच टीम ने रिले को ठीक करने और अन्य छोटी-मोटी खराबियों को दुरुस्त करने का सुझाव दिया है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आग कैसे लगी. विभाग के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि तार के ऊपर कोई चीज गिरी होगी, जिसके गलने के कारण इंश्यूलेटर टूट गया होगा.
लोधमा ग्रिड की खामियों को दूर किया गया : उधर रेल मंडल की अोर से लोधमा ग्रिड में रिले सहित अन्य खामियों को दूर कर लिया गया है. फिलहाल ग्रिड की नियमित जांच की जायेगी. उधर, महाप्रबंधक के साथ मंगलवार को इस घटना पर चर्चा की जायेगी, जिसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जा सकेगा.
एलारसा का आंदोलन शुरू : अॉल इंडिया रेलवे लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी दो सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन शुरू कर दिया है. एसोसिएशन के सदस्य काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. एसोएसिशन के सदस्य 16 मई को सुबह 10 बजे डीआरएम कार्यालय के सामने एकत्रित होकर प्रधानमंत्री व रेलमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement