Advertisement
रांची : नीचे धधक रही थी आग, ऊपर फंसे थे 45 लोग, देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू, जानें कैसे लगी आग
गोपाल कांप्लेक्स में अगलगी की घटना के बाद देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू रांची :प्रचंड गरमी के कारण गोपाल कम्पलेक्स में लोग एसी में राहत की सांस ले रहे थे. अचानक सोमवार की शाम साढ़े सात बजे कम्पलेक्स के दुकानदारों और अावासीय फ्लैट में रहने वाले लोगों को पता चला कि आग लग गयी […]
गोपाल कांप्लेक्स में अगलगी की घटना के बाद देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू
रांची :प्रचंड गरमी के कारण गोपाल कम्पलेक्स में लोग एसी में राहत की सांस ले रहे थे. अचानक सोमवार की शाम साढ़े सात बजे कम्पलेक्स के दुकानदारों और अावासीय फ्लैट में रहने वाले लोगों को पता चला कि आग लग गयी है. लोग बिल्डिंग से भागकर जान बचाते, इससे पहले ही आग धधक चुकी थी. लोगों की जान फंस गयी. धुंआ इतना भर गया था कि लोगों का दम घुंट रहा था.
इस घटना से अग्निशन के राहत दल की कोशिश से बचकर निकले लोग कह रहे थे कि उन लोगों ने दूसरा जन्म लिया है. छठे तल्ले के साेमन बनर्जी, विवेक जैन, सौरभ महेश्वरी का परिवार तथा सातवें तल्ले के निवासी गिरीश जैन की पत्नी और बच्चे वहां फंसे हुए थे़ उन्हेंं हाइड्रोलिक स्काई लिफट से चार से पांच बार में नीचे उतारा गया़ लोग नीचे उतरने बाद भी काफी दहशत में थे़ निकलने के बाद महिलाएं दूसरी जन्म होने की बात कह रहे थे. गोपाल कम्पलेक्स में कुल 25 रेसीडेंसियल फ्लैट है़
वहां के रहने वाले बच्चे ,बुढे व महिलाओं में अफरा-तफरी मच गयी़ कुछ लोग लिफ्ट से नीचे उतरने लगे़ लेकिन आग लगने की सूचना मिलने के बाद लाइन काट गयी़ जिसके कारण लिफ्ट में भी फंस गये़ बाद में किसी प्रकार उन लोगों ने मोबाइल परिजनों को फोन किया़ किसी प्रकार लोग मुंह में कपड़े का मास्क लगा कर उन्हें बचाने के लिए लिफ्ट तक पहुंचे और उन्हें वहां से निकाला गया़
आठ से अधिक परिवार के 30 से अधिक लोग छत पर फंसे थे : गोपाल कॉम्पलेक्स स्थित मेडि ग्लोबस नामक सर्जिकल दुकान के मालिक अनुराग जैन ने बताया कि फ्लैट के लोग ऊपर छत पर फंसे हुए है़ं अनुराग जैन की मां रितू जैन, पिता विजेंद्र जैन, पत्नी रश्मि जैन, बेटी साबडी जैन(10) और बेटा अरब जैन(साढ़े चार वर्ष) को हाइड्रोलिक स्काई लिफ्ट से उतारा गया़ उन्होंने बताया कि उनके साथ 45 बच्चे, बुढ़े और महिलाओं ऊपर फंसे हुए थे़ सबकाें हाइड्रोलिक स्काई लिफ्ट से निकाला गया़
पांचवे तल्ले में फंसे थे केके पोद्दार नीचे अाने पर कहा : बची जान
गोपाल कम्पलेक्स के पांचवे तल्ले पर झािवमो नेता केके पोद्दार अपने परिवार के आठ लोगों के साथ फंसे थे. रात दस बजे के करीब उन्हें फायर ब्रिगेड की टीम व घर वालों ने मुंह में कपड़ा बांध कर नीचे उतारा़ नीचे आने के बाद थोड़ी देर वह असहज महसूस करते रहे़ बाद में उन्हें एंबुलेंस में ले जाकर ऑक्सीजन लगाया गया़ ऑक्सीजन लगाने से पहले उन्होंने बताया कि वे और उनका परिवार निकलने का काफी प्रयास किया़ लेकिन धुुआं अधिक होने के कारण निकल नहीं पाये़ भगवान का शुक्र है कि बच गयी जान. रेस्क्यू ऑपरेशन रात के 12 बजे तक भी जारी था.
चार एंबुलेंस भी लगा था रेसक्यू में
रेसक्यू में चार एंबुलेंस भी लगा हुआ था़ लोगों को हाउड्रोलिक स्काई लिफ्ट से नीचे उतारने के बाद एंबुलेंस में बैठा कर ऑक्सीजन लगा कर उन्हें सहज कर रहे थे़ कुछ लोगों को रिम्स भी भेजा गया था़ बुजुर्ग महिलाएं धुआं से परेशान थी़ नीचे उतरने के बाद वे दहशत में थीं. उन्हें एंबुलेंस में बैठा कर ऑक्सीजन दिया गया, तब जाकर वह सहज हुई़
शहीद चौक से कचहरी जाने वाले रोड को कर दिया गया था बंद : शहीद चौक से कहचरी रोड की ओर गोपाल कॉम्प्लेक्स की ओर आने वाले रोड को बंद कर दिया गया था़ दोनाें जगह पर ट्रैफिक पुलिस को लगा दिया गया था़ दो पहिया वाहनों को अंदर आने दिया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement