22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली और गोमिया विधानसभा उपचुनाव : सिल्ली से सीमा, गोमिया से बबीता झामुमो प्रत्याशी

रांची : झामुमो ने सिल्ली और गोमिया विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. दोनों सीट से पूर्व विधायकों की पत्नियों को उतारा है. सिल्ली से वहां के पूर्व विधायक अमित महतो की पत्नी सीमा महतो को प्रत्याशी बनाया है. गोमिया से वहां के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो की पत्नी बबीता देवी को […]

रांची : झामुमो ने सिल्ली और गोमिया विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. दोनों सीट से पूर्व विधायकों की पत्नियों को उतारा है. सिल्ली से वहां के पूर्व विधायक अमित महतो की पत्नी सीमा महतो को प्रत्याशी बनाया है.
गोमिया से वहां के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो की पत्नी बबीता देवी को प्रत्याशी बनाया है़ दोनों प्रत्याशी शुक्रवार को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंचीं. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा : हमने विपक्षी दलों से समर्थन मांगा था. पहले की तरह ही विपक्षी दलों की एकता एक बार फिर देखने को मिली है. हम सब मिल कर चुनाव लड़ रहे है़ं
आजसू को अपना इतिहास भी जानना चाहिए: यह पूछे जाने पर कि आजसू का कहना है कि पिछली बार उसकी फसल को झामुमो ने काट लिया, हेमंत सोरेन ने कहा : आजसू को अपना इतिहास भी जानना चाहिए.आजसू पार्टी का जन्म ही झामुमो से हुआ है. हम किसी की फसल नहीं काट रहे.
सबको पता है कि आजसू, झामुमो की फसल काट रही है. ऐसी छोटी बातों पर मुझे विशेष टिप्पणी नहीं करनी है. उन्होंने कहा : विपक्ष एकजुट है और आनेवाले दिनों में भाजपा को बोरिया-बिस्तर समेटना होगा. प्रधानमंत्री की यात्रा पर उन्होंने कहा : पीएम लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में भी साहेबगंज आये थे, क्या हुआ. चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि आचार संहिता का उल्लंघन न हो. उपराष्ट्रपति तो चुनाव के ही दिन आ रहे हैं. मौके पर पूर्व विधायक अमित महतो और योगेंद्र महतो भी मौजूद थे़
गोमिया से माधवलाल हो सकते हैं भाजपा उम्मीदवार
रांची :गोमिया से भाजपा माधवलाल सिंह को उम्मीदवार बना सकती है. प्रदेश भाजपा की ओर से उनका नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है़ शनिवार को केंद्रीय नेतृत्व सूची जारी कर सकता है. सूचना के मुताबिक शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास और संगठन महामंत्री धर्मपाल के बीच प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें