21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों से लेवी वसूलने की तैयारी में टीपीसी

रांची : लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और चान्हो थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदार से टीपीसी के उग्रवादी लेवी के रूप में मोटी रकम वसूलना चाहते हैं. लेवी वसूलने का निर्देश टीपीसी के उग्रवादी अंकित ने दस्ता के सदस्यों को दिया है. खुफिया विभाग से […]

रांची : लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और चान्हो थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदार से टीपीसी के उग्रवादी लेवी के रूप में मोटी रकम वसूलना चाहते हैं. लेवी वसूलने का निर्देश टीपीसी के उग्रवादी अंकित ने दस्ता के सदस्यों को दिया है.
खुफिया विभाग से सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने एक रिपोर्ट तैयार की है. इलाके में टीपीसी के उग्रवादियों की गतिविधियों पर पुलिस विशेष रूप से निगरानी रखने का काम भी कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अंकित लातेहार, पलामू और चतरा जिला के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय है. कुछ दिन पूर्व उसके बारे में यह सूचना मिली थी कि वह पलामू जिला के पांकी के आसपास के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में घूम रहा है.
टीपीसी का उग्रवादी अंकित रांची जिला के चान्हो थाना क्षेत्र और लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के नकटा पहाड़ के आसपास सड़क निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदारों पर लेवी वसूलने के लिए दबाव बना रहा है. इसकी जिम्मेवारी उसने कुछ खास समर्थकों को सौंपी है.
निर्माण कार्य में लगे वाहनों के चालक से मोबाइल एवं वाहन की चाबी लूटने का आदेश उसने दस्ता सदस्यों को दे रखा है. उसने यह भी निर्देश दिया है कि निर्माण स्थल पर पोस्टरबाजी कर मजदूरों के साथ मारपीट की जाये, ताकि ठेकेदारों से लेवी वसूली जा सके. मामले में अंकित के सहयोगियों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है. हालांकि अंकित ने किसी ठेकेदार से फोन पर लेवी की मांग की या नहीं, इससे संबंधित शिकायत अभी पुलिस को नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें