33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय में हम कम संख्या में, लेकिन हमारे प्रतिनिधि मॉडल पेश करेंगे : बाबूलाल मरांडी

रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव विषम परिस्थितियों में पार्टी ने लड़ा. हड़बड़ी में चुनाव हुआ और तैयारी का खास समय नहीं मिला. लेकिन कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और लगन के साथ काम किया. हम निकाय में भले ही कम संख्या में हों, लेकिन हमारे प्रतिनिधि अपने क्षेत्र […]

रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव विषम परिस्थितियों में पार्टी ने लड़ा. हड़बड़ी में चुनाव हुआ और तैयारी का खास समय नहीं मिला. लेकिन कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और लगन के साथ काम किया. हम निकाय में भले ही कम संख्या में हों, लेकिन हमारे प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में बेहतर काम से मॉडल पेश करेंगे. श्री मरांडी पार्टी कार्यालय में निकाय चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कोई भी लकीर संख्या बल के आधार पर नहीं खींची जा सकती है. जज्बे और लगन से काम करेें, तो दूसरे से अलग हो सकते हैं.
साथ ही जनता का विश्वास जीत सकते हैं. श्री मरांडी ने कहा कि आनेवाले समय के लिए कार्यकर्ता तैयार हो जायें. चुनौतियां सामने हैं, लेकिन संगठन में मेहनत से काम करें, तो परिणाम सुखद आयेगा़ पार्टी के कार्यकर्ता ही रीढ़ है़ं केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि धन-बल और दूसरे तमाम हथकंडे अपनाने के बाद भी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. कई सीटों पर थोड़े से अंतर के कारण परिणाम नहीं आया. दलीय आधार पर यह पहला अनुभव था, बावजूद हम अच्छी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहे. उल्लेखनीय है कि झाविमो ने निकाय चुनाव में अलग-अलग पदों के लिए कुल 32 उम्मीदवार उतारे थे.
सम्मान समारोह में पार्टी नेता रामचंद्र केशरी, बंधु तिर्की, केके पोद्दार, राजीव रंजन प्रसाद, सरोज सिंह, संतोष कुमार, प्रभात कुमार भुइयां, मुरारी पांडेय, धनजंय यादव, प्रभुदयाल बड़ाइक, तौहिद आलम, सुचिता सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनिता गाड़ी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें