22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जिनका आवास बन चुका है, उनकी सूची 15 मई तक दें

रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाना है. इसको लेकर डीसी राय महिमापत रे ने उन महिला लाभुकों की सूची 15 मई तक मांगी है, जिनका आवास बन चुका है. इस संबंध में नगर निगम के उप नगर आयुक्त, नगर परिषद बुंडू और सभी प्रखंड विकास […]

रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाना है. इसको लेकर डीसी राय महिमापत रे ने उन महिला लाभुकों की सूची 15 मई तक मांगी है, जिनका आवास बन चुका है. इस संबंध में नगर निगम के उप नगर आयुक्त, नगर परिषद बुंडू और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. सूची जिला आपूर्ति कार्यालय को भेजनी है. यह निर्देश पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के संशोधित दिशा-निर्देश के आलोक में दिया गया है.
क्या-क्या दस्तावेज जमा करने होंगे
उज्ज्वला योजना के लिए महिला लाभुकों को कुल आठ दस्तावेज सौंपने होंगे. तभी उन्हें उज्जवला योजना का लाभ दिया जा सकेगा. दस्तावेज में आवेदन पत्र, जाति प्रमाण पत्र, घोषणा पत्र, आधार कार्ड, उसके साथ पिता या पति का भी आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, दो फोटो व बैंक खाता की छायाप्रति देना अनिवार्य है.
लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा
स्वराज ग्राम के तहत मालघोगसा में उज्ज्वला के लाभुकों को गैस चूल्हा दिया जाना है. लेकिन गांव में अधिकांश लाभुक गैस चूल्हा का प्रयोग करना नहीं जानते हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी को पत्र लिख लोगों को प्रशिक्षित करने को कहा है.
पहले यह प्रशिक्षण कुशल महिला समूह को दिया जायेगा. इसके बाद वह महिला समूह घर-घर जाकर एक मिट्टी का चूल्हा स्टैंड व चूल्हा को ऑन-ऑफ तथा प्रयोग के बारे में बतायेंगी़ प्रशिक्षण एक मई से शुरू होगा़ ताकि, गैस वितरण के बाद समारोहपूर्वक धुआं रहित ग्राम घोषित किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें