Advertisement
झारखंड : घर के अंदर बनती थी शराब, बाहर सीसीटीवी से होती थी निगरानी, जानिए कैसे हुआ खुलासा
हथियार की तलाश में हराटांड़ पहुंची पुलिस को मिली नकली शराब बनाने की फैक्ट्री रांची : डोरंडा और जगन्नाथपुर पुलिस ने रविवार को हराटांड़ में गंगा साव के घर में छापेमारी कर नकली देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. हालांकि गंगा साव फरार हो गया. कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को […]
हथियार की तलाश में हराटांड़ पहुंची पुलिस को मिली नकली शराब बनाने की फैक्ट्री
रांची : डोरंडा और जगन्नाथपुर पुलिस ने रविवार को हराटांड़ में गंगा साव के घर में छापेमारी कर नकली देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है.
हालांकि गंगा साव फरार हो गया. कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को 5580 पाउच शराब,20 बड़ा गैलन स्प्रिट, 15 पानी का जार, शराब पैकिंग करने के उपकरण, बरतन व अन्य सामान मिले. पुलिस ने उक्त सामान को जब्त कर गंगा साव के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. परिवार के सदस्यों से गंगा साव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
पुलिस को छापेमारी के दौरान एक तहखाना भी मिला है. इसमें स्प्रिट व शराब को छिपा कर रखा जाता था. जगन्नाथपुर थानेदार अनूप कर्मकार ने बताया कि शराब माफिया गंगा साव नकली देसी शराब बनाता था और उसमें झारखंड सरकार का नकली लोगो लगा कर बेचता था.
शराब के पाउच में झारखंड उत्पाद लिख हुआ मिला. शराब पैकिंग का स्थल नावाटोली डालटेनगंज लिखा है. वह शराब की आपूर्ति रांची के विभिन्न ढाबा, होटल और खुदरा विक्रेता सहित बाहर केलोगों को करता था. पुलिस के अनुसार, गंगा साव की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि वह नकली लोगो कहां से बनवाता था.
कैसे हुआ खुलासा
अनूप कर्मकार ने बताया कि शनिवार की रात जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेथू में गंगा साव ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी. मारपीट के दौरान उसने हथियार निकाल कर जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में लोगों ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था. गंगा साव का घर डोरंडा थाना क्षेत्र के हराटांड़ में है. रविवार को हथियार और गंगा साव की तलाश में पुलिस छापेमारी करने गयी थी, लेकिन वह फरार मिला. इस दौरान शराब की गंध आने पर कमरे की तलाशी ली गयी, तो नकली शराब बनाने की फैक्ट्री मिली.
संदिग्ध पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगा रखा था
गंगा साव के घर के बाहर एक सीसीटीवी भी लगा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, नकली शराब बनाने व उसकी पैकिंग के दौरान गंगा अपने सहयोगी के जरिये सीसीटीवी से सड़क पर आने-जाने वालों पर निगरानी रखता था. शराब पैक करने के बाद वह उसे तहखाना में छिपा कर उस पर स्लैब डाला देता था. परिवार के सदस्य भी इस काम में सहयोग करते थे. इलाके में गंगा साव की छवि दबंग के रूप में है.
इसलिए उसे कोई कुछ बोलता भी नहीं था. गंगा साव लंबे समय से यह कारोबार कर रहा है. उसने शराब बेच कर काफी पैसे कमाये. वह खुद स्कॉर्पियो से चलता था और कभी-कभी इससे भी शराब की सप्लाइ करता था. चर्चा इस बात की भी है कि उसके अवैध शराब बनाने की जानकारी कुछ अफसरों को भी थी, लेकिन सांठगांठ के कारण उसके ठिकाने पर छापेमारी नहीं होती थी. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, रविवार को वह अपने घर पर था. पुलिस को सीसीटीवी के जरिये आता देख वह पीछे के रास्ते से संभवत: भाग गया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement