रांची: रांची विवि के सत्र 2012 के एमफिल विद्यार्थियों को परीक्षा में मनमाने ढंग से अंक मिलेंगे. विद्यार्थी कितने अंकों की परीक्षा देंगे, परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कितना प्राप्तांक चाहिए , आदि के संबंध में विवि के पास न तो कोई नियमावली है और न ही कोई गाइडलाइन.
राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए सत्र 2012 के विद्यार्थियों को छात्रहित में परीक्षा में बैठने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन इस सत्र के एमफिल कोर्स का रेगुलेशन स्वीकृत नहीं है. न ही राज्य सरकार और न ही राजभवन द्वारा कोई गाइडलाइन या नियमावली विवि को उपलब्ध कराये गये हैं. राज्य सरकार व राजभवन द्वारा एमफिल कोर्स के लिए जो रेगुलेशन स्वीकृत किया गया है, वह मार्च 2014 से लागू है.
विवि ने सत्र 2012 के लगभग 850 विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए रेगुलेशन व नियमावली प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था, जिसमें प्रत्येक विभाग में एमफिल में 40-40 विद्यार्थियों को लेना था. राज्य सरकार ने उस प्रस्ताव को बदलकर 10-10 विद्यार्थियों के नामांकन को स्वीकृति दी, लेकिन इसे मार्च 2014 से लागू करने का प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा, जिसे राज्यपाल ने स्वीकृत किया. इस स्थिति में सत्र 2012 के विद्यार्थियों के लिए वर्तमान में विवि के पास कोई नियमावली नहीं है. अब सवाल यह है कि विवि किस आधार पर एमफिल के विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठायेगा, प्रश्न पत्र किस आधार पर सेट किये जायेंगे और मूल्यांकन किस आधार पर किया जायेगा. मालूम हो कि विवि में सत्र 2012 के विद्यार्थियों की इसी वजह से परीक्षा नहीं ली जा रही थी.
विवि राजभवन से दिशा निर्देश ले:
रांची कॉलेज व पीजी टीचर्स एसोसिएशन संघ के महासचिव डॉ एएम तिवारी ने कहा है कि कुलाधिपति ने छात्र हित में फैसला लिया है. अगर विश्वविद्यालय को इसमें कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो राजभवन को उचित जानकारी दे और आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर ले. विवि एक्ट के अनुसार इस तरह की समस्या पर विवि राजभवन को जानकारी दे सकता है.
डिसर्टेशन जमा करने के निर्देश
रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत का कहना है कि एमफिल के विद्यार्थियों को राज्यपाल सह कुलाधिपति ने छात्रहित में परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है. इसी आधार पर विद्यार्थियों से डिसर्टेशन जमा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने इस परीक्षा से संबंधित नियमावली व रेगुलेशन के संबंध में कहा कि राज्यपाल ने महाधिवक्ता की सलाह पर परीक्षा लेने की अनुमति दी है.
राजभवन से आग्रह किया जायेगा
रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता ने कहा कि कुलाधिपति के निर्देश पर सत्र 2012 के एमफिल के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जा रही है. उक्त सत्र के लिए रेगुलेशन व नियमावली के लिए राजभवन से आग्रह कर दिशा-निर्देश प्राप्त करने का प्रयास किया जायेगा.