रांची: लालपुर पुलिस ने 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कूरियर कंपनी के कर्मचारी अनिल कुमार और सोमनाथ रॉय को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ डिप्टीपाड़ा निवासी राजकिशोर जायसवाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पुलिस के अनुसार राजकिशोर जायसवाल का रेडियम रोड में कूरियर कंपनी है. दोनों कर्मचारियों ने कंपनी का एक चेकबुक ले लिया था. चेक पर रमेश जायसवाल का जाली हस्ताक्षर कर कोकर एसबीआइ बैंक से एक बार छह लाख और दूसरी बार लालपुर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया से सात लाख रुपये की दोनों पर निकासी करने का आरोप है.
पुलिस के अनुसार राजकिशोर ने अपने कर्मचारियों से चेकबुक मांगा, लेकिन दोनों आनाकानी करने लगे. संदेह होने पर रमेश जायसवाल ने जब मंगलवार को बैंक अकाउंट चेक किया, तब उन्हें जानकारी मिली कि उनके अकाउंट से लाखों रुपये निकाले जा चुके हैं. इसके बाद रमेश जायसवाल ने इसकी सूचना लालपुर पुलिस को दी. पुलिस ने मंगलवार को दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस के सामने दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.