Advertisement
रांची : ऑटो का परदा फाड़ा, तो बड़े भाई ने पत्नी के साथ पीट कर मार डाला
500 रुपये के विवाद में दो भाइयों के बीच हुआ झगड़ा मारपीट के बाद पलास से नाखून नोच कर जख्म में डाल दिया नमक वाला पानी रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग गांव में भाई और भाभी ने मिल कर रेयाज शाह उर्फ छोटू की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार सुबह करीब […]
500 रुपये के विवाद में दो भाइयों के बीच हुआ झगड़ा
मारपीट के बाद पलास से नाखून नोच कर जख्म में डाल दिया नमक वाला पानी
रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग गांव में भाई और भाभी ने मिल कर रेयाज शाह उर्फ छोटू की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे की है.
घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार और हटिया डीएसपी विकास पांडेय वहां पहुंचे. पुलिस ने हत्या के आरोप में भाभी रोजी खातून और भाई मेराज शाह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से खून लगी लाठी और खून लगा रोजी खातून का कपड़ा भी जब्त किया है.
पुलिस जब्त सामान की एफएसएल से जांच करायेगी. घटना के संबंध में मृतक की मां शहजादी खातून ने पुलिस को बताया कि दोनों भाइयों के बीच सोमवार की शाम 500 रुपये के लिए विवाद हुआ. फिर दोनों लड़ने लगे. इस घटना के बाद गुस्से में आकर मेराज शाह के ऑटो का परदा रेयाज शाह ने फाड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. फिर बीच-बचाव के बाद मामला शांत हाे गया.
छोटे भाई को घर से खींच कर लाया बाहर
सोमवार को गांव से एक बारात जा रही थी, जिसमें रेयाज व उसकी मां भी शामिल हुए़ बारात से दोनों मंगलवार की सुबह 4.30 बजे घर लौटे.
इस बीच दोनों भाइयों के बीच दोबारा विवाद शुरू हो गया. इसके बाद मेराज ने अपनी पत्नी के साथ रेयाज को घर से बाहर निकाला और पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जब वह बेसुध हो गया, तब दोनों ने उसके नाखून को पिलास से नोच दिया़ फिर पानी में नमक मिला कर उसके जख्म में डाल दिया. इसके बाद वह तड़पने लगा और अंतत: बेहोश हो गया.
सुबह 8 बजे उसे रिम्स ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल के समीप एक सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसे देखने पर पता चला कि दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement