Advertisement
रांची : रिम्स अपने डॉक्टरों को देगा कानूनी पहलुओं की ट्रेनिंग
जानकारी के अभाव में होती हैं गलतियां, लगाने पड़ते हैं कोर्ट के चक्कर रिम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टरों को मेडिको लीगल (स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कानूनी पहलू) ट्रेनिंग दी जायेगी. साथ ही उन्हें सरकारी नियमों की बारीकियां भी बतायी जायेंगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रिम्स प्रबंधन मेडिको लीगल के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित […]
जानकारी के अभाव में होती हैं गलतियां, लगाने पड़ते हैं कोर्ट के चक्कर
रिम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टरों को मेडिको लीगल (स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कानूनी पहलू) ट्रेनिंग दी जायेगी. साथ ही उन्हें सरकारी नियमों की बारीकियां भी बतायी जायेंगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रिम्स प्रबंधन मेडिको लीगल के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करायेगा. इसके तहत डॉक्टरों को एक माह के प्रशिक्षण के लिए सरकारी संस्थाओं और विशेषज्ञों के पास भेजा जायेगा.
रांची : रिम्स प्रबंधन का यह मानना है कि संस्थान के डॉक्टरों को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कानूनी पहलुओं की जानकारी नहीं होती है. ऐसे में कई बार वे अनजाने में गलती कर बैठते हैं, जिसकी वजह से डॉक्टरों को कोर्ट के चक्कर लगने पड़ते हैं.
इस संबंध में रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग की ओर से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश मिला है. एक माह का प्रशिक्षण कार्य कराया जायेगा. जूनियर डॉक्टरों के अलावा पीजी स्टूडेंट को भी प्रशिक्षित किया जायेगा, क्योंकि चिकित्सा सेवा में उनका काफी योगदान रहता है.
कानूनी पेचीदगियों से बचने की कवायद
अस्पताल के कर्मचारियों को भी मिलेगा प्रशिक्षण
रिम्स प्रबंधन अपने कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करने की योजना बना रहा है. कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के दौरान होनेवाले तनाव और उससे निबटने के गुर बताये जायेंगे. उन्हें कार्यप्रणाली में बदलाव लाने और सरकारी कामों को सही तरीके से पूरा करने की जानकारी भी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement