27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIFAA ने जालियांवाला बाग गोली कांड के शहीदों को किया नमन

जालियाँवाला बाग़ के महान शहीदों को प्रणाम व इन शहादतों का बदला लंदन में जनरल डायर को मार कर लेने वाले शहीद ऊधम सिंह को नमन. निफ़ा के सभी साथियों ने आज उन शहीदों को याद किया और श्रद्धा पूर्वक श्रधांजलि दी और साथ ही साथ शपथ भी ली कि इनकी कुर्बानियो को हम व्यर्थ […]

जालियाँवाला बाग़ के महान शहीदों को प्रणाम व इन शहादतों का बदला लंदन में जनरल डायर को मार कर लेने वाले शहीद ऊधम सिंह को नमन.

निफ़ा के सभी साथियों ने आज उन शहीदों को याद किया और श्रद्धा पूर्वक श्रधांजलि दी और साथ ही साथ शपथ भी ली कि इनकी कुर्बानियो को हम व्यर्थ नही जाने देंगे और निःस्वार्थ भाव से अपने देश की सेवा करेंगे. निफा के प्रदेश अध्य्क्ष कुंदन तिवारी ने कहा कि जात,पात,धर्म से ऊपर उठ कर इन शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी.

देश को आज़ाद कराया ,हमारे देश के कोई भी नागरिक अगर गलत करते है तो इनकी कुर्बानी को ठेस पहुचाते है साथ ही साथ रांची की अफसाना और कश्मीर की आसिफ़ा के इंसाफ की मांग करते है,अगर हमारे स्वतंत्रता सेनानी जीवित होते तो इस तरह की बरबर्ता को कभी स्वीकार न करते और देश को अभी भी गुलाम ही मानते.

इस कार्यक्रम में निफा के काव्या कपुर,पूजा कुमारी,मुन्ना यादव,विक्की पाठक,यश राज,सलोनी ,सुमन रानी ,प्रिंसी जैन,हेमंत कुमार,आयुष जलान, शिल्पा और आदित्य सिंह आदि उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें