रांची: इटकी रोड स्थित आइटीआइ के समीप स्थित पंचवटी नगर के उपभोक्ता पिछले छह माह से लो वोल्टेज से परेशान हैं. इस इलाके में करीब सौ परिवार के लोग रहते हैं.
मुहल्ले के लोगों के अनुसार लो वोल्टेज की समस्या चौबीसों घंटे रहती है. इससे महिलाओं और पढ़ाई करनेवाले बच्चों को अधिक परेशानी होती है. मोबाइल चार्ज करने के लिए भी लोगों को दूसरे के घरों में जाना पड़ता है. लो वोल्टेज की वजह से मुहल्ले के लोग मोटर चला कर टंकी में पानी भी भर पाते हैं. मालूम हो कि इस इलाके में पानी का सप्लाइ नहीं है. यहां एक भी सरकारी चापानल नहीं लगा हुआ है.
जिस कारण लोग घर की बोरिंग पर ही निर्भर हैं. बिजली की समस्या पिछले छह माह से है. इस संबंध में कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हो सकी है. विभाग की ओर से होली से पहले पांच पोल व अलग ट्रांसफारमर के लिए डीपी बना कर छोड़ दिया गया है. उनका कहना है कि विभाग के पास तार और ट्रांसफारमर नहीं है. इस कारण इसे नहीं लगाया जा सका है. विभाग के अधिकारी ने कहा था कि होली के बाद यह लग जायेगा लेकिन आज तक यह नहीं लग सका है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि विभाग से सामान उपलब्ध होते ही लगा दिया जायेगा.सभी कागजी कारवाई पूरी कर ली गयी है.
न्यू साकेत नगर में वोल्टेज में उतार-चढ़ाव: रांची : न्यू साकेत नगर हिनू के उपभोक्ता वोल्टेज के उतार चढ़ाव से परेशान हैं. यहां यह समस्या दो माह से अधिक से है. इस संबंध में कई बार विभाग के पास शिकायत की गयी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है.