27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ओरमांझी चिड़ियाघर में पर्यटकों को जल्द ही सफेद बाघ और बंगाल टाइगर के होंगे दीदार

II मनोज सिंह II रांची : भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान (ओरमांझी चिड़ियाघर) में आनेवाले पर्यटकों को निकट भविष्य में यहां सफेद बाघ और बंगाल टाइगर के भी दीदार होंगे. ये दोनों जानवर एक्सचेंज स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित चिड़ियाघर से लाये जायेंगे. सेंट्रल जू ऑथिरिटी ने इस योजना को अपनी सहमति […]

II मनोज सिंह II
रांची : भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान (ओरमांझी चिड़ियाघर) में आनेवाले पर्यटकों को निकट भविष्य में यहां सफेद बाघ और बंगाल टाइगर के भी दीदार होंगे. ये दोनों जानवर एक्सचेंज स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित चिड़ियाघर से लाये जायेंगे. सेंट्रल जू ऑथिरिटी ने इस योजना को अपनी सहमति दे दी है.
भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान प्रबंधन फिलहाल कागजी कार्रवाई में जुटा है. यह काम पूरा हाेते ही झारखंड के अधिकारी बिलासपुर जाकर दो बाघ लेकर आयेंगे. इसके बदले में बिलासपुर स्थित चिड़ियाघर को यहां से तीन शुतुरमुर्ग दिये जायेंगे. इसमें एक मेल और दो फीमेल है.
गौरतलब है कि ओरमांझी चिड़ियाघर में मौजूदा समय में 14 शुतुरमुर्ग हैं. इनमें एक शुतुरमुर्ग ने हाल ही में प्राकृतिक रूप से चार बच्चों को जन्म दिया है. वहीं, करीब 12 साल बाद ओरमांझी चिड़ियाघर में सफेद बाघ लाया जा रहा है.
झारखंड सरकार ने मांगे थे बाघ : झारखंड सरकार ने 12 सितंबर को ही छत्तीसगढ़ से बाघ की मांग की थी. इसके लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी को पत्र लिखा गया था. सेंट्रल जू अथॉरिटी ने केंद्र सरकार के वन विभाग के मंत्री के अनुमोदन के बाद झारखंड सरकार के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.
छह माह में करना है एक्सचेंज : सेंट्रल जू ऑथिरिटी ने दोनों चिड़ियाघरों को छह माह के अंदर आपस में जानवरों को एक्चेंज कर लेने का आदेश दिया है. ओरमांझी चिड़ियाघर के अधिकारी बताते हैं कि वे अप्रैल के अंत तक एक्सचेंज प्रोग्राम को पूरा कर लेने की तैयारी में जुटे हैं.
झारखंड में शुतुरमुर्ग की प्राकृतिक तरीके से ब्रीडिंग को लेकर देश में अच्छा संदेश जा रहा है. यहां से तीन शुतुरमुर्ग को बिलासपुर भेजने की तैयारी चल रही है. इनमें एक मेल और दो फीमेल है. बदले में हमें एक सफेद बाघ और एक बंगाल टाइगर मिलनेवाला है.
एलआर सिंह, मुख्य वन प्रतिपालक, झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें