Advertisement
चुनाव को लेकर की जा रही है लाइसेंसी हथियारों की जांच
रांची : रांची नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार से लाइसेंसी आर्म्स की जांच शुरू कर दी है. हालांकि सोमवार को भारत बंद के दौरान हुए हंगामे के कारण कई थानों में आर्म्स की जांच नहीं हो पायी. पहले दिन लालपुर, बरियातू, सदर, नामकुम व टाटीसिलवे थाना में लगभग 200 लाइसेंसी आर्म्स […]
रांची : रांची नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार से लाइसेंसी आर्म्स की जांच शुरू कर दी है. हालांकि सोमवार को भारत बंद के दौरान हुए हंगामे के कारण कई थानों में आर्म्स की जांच नहीं हो पायी.
पहले दिन लालपुर, बरियातू, सदर, नामकुम व टाटीसिलवे थाना में लगभग 200 लाइसेंसी आर्म्स की जांच की गयी. मंगलवार को भी जांच अभियान जारी रहेगा. इसके लिए थाना पुलिस को विशेष निर्देश दिये गये हैं. ज्ञात हो कि आर्म्स जांच के लिए 20 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि जो लाइसेंसीधारी अपने आर्म्स की जांच नहीं करायेंगे, उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से लाइसेंसी हथियारों की जांच कराने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement