21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फाइलेरिया हटाने के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील : रघुवर दास

रांची : झारखंड से फाइलेरिया को समाप्त करने के लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को जमशेदपुर में स्वयं दवा खाकर एमडीए कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके साथ ही लिम्फैटिक फाइलेरियासिस से अति प्रभावित 17 जिलों रांची, खूंटी, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, चतरा, गिरिडीह, लोहरदगा, […]

रांची : झारखंड से फाइलेरिया को समाप्त करने के लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को जमशेदपुर में स्वयं दवा खाकर एमडीए कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके साथ ही लिम्फैटिक फाइलेरियासिस से अति प्रभावित 17 जिलों रांची, खूंटी, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, चतरा, गिरिडीह, लोहरदगा, गढ़वा और देवघर में दो अप्रैल से तीन दिनों तक चलनेवाला मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम आरंभ हो गया.
इस कार्यक्रम के तहत लक्षित जन समुदाय को फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी और अलबेंडाजोल की निर्धारित खुराक मुफ्त खिलायी जाती है. गर्भवती महिलाओं, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं खिलाई जाती है.
कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड से फाइलेरिया हटाने के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है. फाइलेरिया एक भयानक रोग है, जो व्यक्ति को विकलांग बना देता है और व्यक्ति सामाजिक उपेक्षा का शिकार हो जाता है. दवा के सेवन से हम फाइलेरिया से हमेशा के लिए मुक्ति पा सकते हैं.
एमडीए कार्यक्रम के दौरान दो अप्रैल से तीन दिनों तक राज्य के 17 जिलों में एक सौ 33 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो हजार सात सौ 36 उप केंद्र तथा 21 हजार आठ सौ बाइस गांवों में दो करोड़ चौवन लाख लक्षित आबादी को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जायेगी. हाइड्रोसिल रोगियों का ऑपरेशन शिविर लगाकर अभियान के तौर पर कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें