रांचीः आनंद विहार से रविवार को हटिया आने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से चल रही है. जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री परेशान हो गये है. यह ट्रेन पिछले एक साल से अधिक समय से घंटो विलंब से आ रही है.
लेकिन इस दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहा है. कई बार निर्वत्तमान सांसद सुबोधकांत सहाय सहित अन्य सांसदों ने भी ट्रेन को समय से चलने और साफ सफाई से लेकर खाने तक की गुणवत्ता तक को ठीक करने का आग्रह किया था. इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ .उधर, रांची पहुंचनेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटे 40 मिनट और जम्मूतवी एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे विलंब से आयी. वहीं रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से खुली.