रांचीः वैसे छात्र जो बीए व बीएससी में प्रमोटेड हुए हैं, और छठे सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे हैं, उनके लिए जून के अंतिम सप्ताह में अनुपूरक परीक्षा आयोजित की जायेगी.रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
इच्छुक विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 12 से 17 मई तक आवेदन पत्र कॉलेज कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. 19 व 20 मई को विलंब शुल्क 200 रुपये के साथ आवेदन भर सकते हैं. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके प्रधान ने दी.