Advertisement
रांची़ : मांगों को लेकर दी चेतावनी, 70 हजार पुलिसकर्मी करेंगे सामूहिक आंदोलन, जानें क्या हैं मांगे
रांची़ : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के संस्थापक स्व पंडित रामानंद तिवारी की 110वीं जयंती स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायी गयी. मंगलवार को शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी़ एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने केंद्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक की़ इसमें पुलिसकर्मियों के कल्याण […]
रांची़ : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के संस्थापक स्व पंडित रामानंद तिवारी की 110वीं जयंती स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायी गयी. मंगलवार को शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी़
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने केंद्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक की़ इसमें पुलिसकर्मियों के कल्याण से संबंधित सरकार के पास लंबित आठ सूत्री मांगों पर विचार किया गया. बैठक के बाद एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार और महामंत्री उमेश उरांव ने संयुक्त रूप से कहा: अगर सरकार एक माह में लंबित मांगें एवं भत्ता देना सुनिश्चित नहीं करती है, तो राज्य के 70 हजार पुलिसकर्मी बाध्य होकर सामूहिक रूप से आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. इसके लिए मई माह के प्रथम सप्ताह में बैठक कर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जायेगी.
क्या है लंबित मांगें
13 माह का वेतन
राशन भत्ता दो हजार से बढ़ा कर 3033 करने
वर्दी भत्ता 4 हजार से बढ़ा कर 12 हजार करने
विशेष कर्तव्य भत्ता 65 रुपये से बढ़ा कर पांच हजार करने
सीपीसी कैंटीन को वैट मुक्त कर पुन: चालू कराने
आइआरबी में साक्षर आरक्षी
और आयुधिक आरक्षी का पद सृजित करने
30 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों को तृतीय एमएसीपी का लाभ देने
सीमित विभागीय परीक्षा के तहत दारोगा के पद पर नियुक्ति की नियमावली को रद्द करना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement