रांची/नयी दिल्ली : झारखंड की दो खदानों समेत देश भर की कुल 35 खदानों की अप्रैल-मई में नीलामी होगी. नीलामी चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रस्तावित 112 खनिज ब्लॉकों की नीलामी योजना का हिस्सा है. खनिज मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा है कि 12 मार्च को लौह अयस्क, बॉक्साइट और चूना पत्थर की 35 खदानों की नीलामी की गयी थी.
रपट के अनुसार, अन्य 35 खानों की नीलामी अगले दो महीनों में विभिन्न चरणों में पूरी होगी. इसमें 30 खानों की नीलामी पांच अप्रैल और बची पांच को मई में नीलाम करने की योजना है. मंत्रालय ने कहा कि झारखंड में लौह अयस्क तथा बॉक्साइट के एक-एक और कर्नाटक में लौह अयस्क की आठ खानों की नीलामी होगी.
मध्य प्रदेश में चूना पत्थर के पांच, बॉक्साइट-ग्रेफाइट और लौह अयस्क की एक-एक खानों को नीलाम किया जायेगा. इनके अलावा महाराष्ट्र में बॉक्साइट की चार, चूना पत्थर की तीन, मैंगनीज और तांबा की दो-दो तथा लौह अयस्क की एक खान की नीलामी होगी. ओड़िशा में भी चूना पत्थर की तीन और लौह अयस्क की दो खानों को नीलाम किया जायेगा.