27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का मूल्यांकन अब पांच अप्रैल से

पहले 22 मार्च से होना था मूल्यांकन रांची : सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों का मूल्यांकन अब पांच अप्रैल से राज्य भर में होगा. शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए पहली कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा तक के बच्चों के किताबी ज्ञान का मूल्यांकन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से कराया जा रहा […]

पहले 22 मार्च से होना था मूल्यांकन
रांची : सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों का मूल्यांकन अब पांच अप्रैल से राज्य भर में होगा. शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए पहली कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा तक के बच्चों के किताबी ज्ञान का मूल्यांकन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से कराया जा रहा है.
पहले 22 मार्च से 24 मार्च तक यह मूल्यांकन कार्य किया जाना था. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से जारी संशोधित आदेश में कहा गया है कि सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक मूल्यांकन कार्य को लेकर आवश्यक निर्देशों का पालन करें. परिषद की तरफ से कहा गया है कि मूल्यांकन कार्य के लिए प्रश्न पत्र नहीं छपने की वजह से तिथि बढ़ायी गयी है.
पांच अप्रैल को तीसरी कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए पहली पाली में हिंदी, उर्दू और क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा ली जायेगी. इसी दिन दूसरी पाली में तीसरी कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. छह अप्रैल को तीसरी कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा के बच्चों के लिए गणित की परीक्षा ली जायेगी. इसी दिन दूसरी पाली में अंग्रेजी भाषा की परीक्षा होगी. सात अप्रैल को छठी और सातवीं कक्षा के लिए विज्ञान और दूसरी पाली में संस्कृत और उर्दू तथा तीसरी से लेकर सातवीं तक के बच्चों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें