Advertisement
पीएलएफआइ के पूर्व उग्रवादी की हत्या
लापुंग : लापुंग के बड़काकुरा गांव के नदी किनारे 17 मार्च की रात राजन नायक उर्फ राजन राम (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह मूल रूप से कर्रा थाना क्षेत्र के छोटका रेगरे का रहनेवाला था. लापुंग पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़काकुरा गांव में अपराधियों की मुठभेड़ हुई […]
लापुंग : लापुंग के बड़काकुरा गांव के नदी किनारे 17 मार्च की रात राजन नायक उर्फ राजन राम (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह मूल रूप से कर्रा थाना क्षेत्र के छोटका रेगरे का रहनेवाला था. लापुंग पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़काकुरा गांव में अपराधियों की मुठभेड़ हुई है. पुलिस वहां पहुंची, तो राजन नायक का शव मिला. राजन को चार गोली मारी गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल से दो जीवित कारतूस बरामद किया. थाना प्रभारी विकास कुमार व आइएसआइ एस टोप्पो ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीएसपी संजय कुमार व अभियान प्रमुख सघन छापेमारी कर रहे हैं.
संगठन से कर दिया गया था निष्कासित : जानकारी के अनुसार राजन खाना खाने के बाद सोने के लिए गांव से बाहर जा रहा था. इसी क्रम में घात लगाये अपराधियों ने उसे गोली मार दी. राजन पहले पीएलएफआइ के लिए काम करता था.
करीब तीन माह पूर्व संगठन विरोधी काम व गुप्त रंगदारी लेने के मामले में उसे व उसके मामा अर्जुन नायक को संगठन से निष्कासित कर दिया गया था. इसके बाद दोनों जनक्रांति मोर्चा के संपर्क में रह कर काम करने लगे. अर्जुन नायक फिलहाल गुमला जेल में बंद है. राजन व अर्जुन नायक पर कर्रा, तोरपा, बसिया, कामडारा, सिसई व गुमला थाना में रंगदारी व हत्या का मामला दर्ज है. जनक्रांति मोर्चा के सुप्रीमो जितेंद्र नायक ने 15 दिसंबर 2017 को सरेंडर पॉलिसी के तहत लापुंग थाना में सरेंडर किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement