रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने राजनीतिक दलों को शहर से 24 घंटे के अंदर पार्टी से जुड़े होर्डिंग, पोस्टर व बैनर हटाने का निर्देश दिया है. इसके बाद 19 मार्च से अभियान चलाया जायेगा और होर्डिंग, पोस्टर बैनर को हटाने का खर्च भी दलों से वसूला जायेगा. इसे लेकर मॉनिटरिंग टीम रिपोर्ट भी तैयार करेगी, जिसके तहत कार्रवाई भी होगी. श्री रे ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश को नजरअंदाज करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा. वे शनिवार को समाहरणालय में प्रेस से बात कर रहे थे.
कहा कि नगर निगम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करें. इसके लिए सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक और मीडिया की मदद ली जायेगी.
मॉडल बूथ की हो सकती है व्यवस्था : श्री रे ने कहा कि आयोग के निर्देश के बाद चुनाव में मॉडल बूथ की व्यवस्था की जायेगी. यहां पानी के अलावा अन्य सुविधाएं वोटरों के लिए उपलब्ध रहेगी.
पर्याप्त संख्या में लगाये जायेंगे बल
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि बूथों की संवेदनशीलता के आधार पर फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जल्द ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्नित कर लिया जायेगा. चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनी रहे इसका ख्याल रखा जायेगा.
पंडरा बाजार समिति में स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल
डीडीसी शशि रंजन ने बताया कि पंडरा बाजार समिति में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाया गया है. स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल के लिए 15-15 कमरे चिह्नित किये गये हैं. मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षदों के लिए पांच-पांच कमरा स्ट्रांग और मतगणना के लिए होगा. इसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो गयी है.
इसके अलावे श्री रंजन ने कहा कि चुनाव में 3650 इवीएम की व्यवस्था की गयी है, जिसकी जांच शुरू हो गयी है. प्रारंभिक चरण में 49 बैलेटिंग यूनिट को जांच के दौरान अलग कर लिया गया है और 63 कंट्रोल यूनिट को रिजेक्ट किया गया है. चुनाव के लिए 3250 कंट्रोल यूनिट और 3650 बैलेटिंग यूनिट की व्यवस्था की गयी है.
आदर्श आचार संहिता के नहीं आये एक भी मामले
आदर्श आचार संहिता के वरीय प्रभारी-सह एडीएम अखिलेश कुमार सिन्हा ले बताया कि नगर निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के एक भी मामले सामने नहीं आये हैं. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में पांच कनीय अभियंता को शामिल किया गया है. जो नियमित रूप से आदर्श आचार संहिता को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
इस मौके पर सिटी एसपी अमन कुमार, एसी अंजनी कुमार, एडीएम पूनम कुमारी झा, डीआरडीए डायरेक्टर संगीता लाल, एडीएम शशिभूषण मेहरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, एनडीसी राजेश कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन सिंह, भू अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.