रांची: अरगोड़ा पुलिस ने अशोक नगर रोड नंबर-पांच निवासी ठेकेदार विवेक त्रिपाठी से पचास हजार रुपये रंगदारी लेने आये दो अपराधी राधाकृष्ण पति उर्फ चार्ली तथा करण नायक उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है. उन्हें शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 53,100 रुपये, दो देशी कट्टा, तीन गोली, दो सिम, चार मोबाइल व एक स्कॉर्पियो(ओआर 02एटी-5788 ) बरामद किया गया है.
जेल से अनिल सिंह ने मांगी थी रंगदारी: होटवार जेल में बंद गुमला निवासी अपराधी अनिल सिंह ने ठेकेदार विवेक त्रिपाठी से पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी का रुपये लेने के लिए ओड़िशा के बरबील थाना क्षेत्र के भद्राशाही निवासी राधाकृष्ण पति उर्फ चार्ली तथा गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के बागडेरा निवासी करण नायक उर्फ पिंटू ठेकेदार के घर पहुंचे थे.
दो व्यवसायी को मार चुका है गोली: करण नायक उर्फ पिंटू ने सिमडेगा के व्यवसायी श्री चौरसिया को रंगदारी नहीं देने पर गोली मार कर जख्मी कर दिया था. उसके कुछ दिन बाद ही सिमडेगा के शंकर क्लोथ स्टोर के मालिक पर भी गोली चलायी थी.