28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर-डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी चुनने में पार्टियों की टेंशन बढ़ी

रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य भर में राजनीतिक सरगरमी तेज है. मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव राजनीतिक दलों के बैनर से लड़ने के नीतिगत फैसले के बाद रोमांच बढ़ गया है. मेयर-डिप्टी मेयर का पद राजनीतिक दलों की साख से जुड़ गया है. पार्टियों के अंदर भी इन पदों को लेकर दावेदारी बढ़ी […]

रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य भर में राजनीतिक सरगरमी तेज है. मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव राजनीतिक दलों के बैनर से लड़ने के नीतिगत फैसले के बाद रोमांच बढ़ गया है. मेयर-डिप्टी मेयर का पद राजनीतिक दलों की साख से जुड़ गया है.
पार्टियों के अंदर भी इन पदों को लेकर दावेदारी बढ़ी है. मेयर-डिप्टी मेयर के टिकट के लिए प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. पार्टियों के अंदर भी इन पदों के लिए मजबूत दावेदार की तलाश है. पार्टी में इसको लेकर मंथन चल रहा है. कहीं मेयर का नाम लगभग तय है, तो डिप्टी मेयर की तलाश है. कहीं डिप्टी मेयर को चुनना आसान है, तो मेयर को लेकर किचकिच है. भाजपा, कांग्रेस, झाविमो, झामुमो, आजसू सहित कई पार्टियों में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन का दौर चल रहा है.
पुराने चेहरे दोबारा मैदान में उतरने को तैयार
मेयर-डिप्टी मेयर के पद पर रहे पुराने चेहरे भी दोबारा मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. भाजपा के अंदर वर्तमान मेयर और डिप्टी के नाम की खूब चर्चा है. मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पार्टी के अंदर अपनी लॉबिंग भी की है. कांग्रेस से पूर्व मेयर रमा खलखो ने दावेदारी की है. पार्टी को भी ऐसे नाम पर भरोसा है.
वहीं, कांग्रेस में डिप्टी मेयर के नाम पर डॉ राजेश गुप्ता छोटू सबसे आगे हैं. आजसू में भी डिप्टी मेयर का प्रत्याशी तय है. आजसू पार्टी मुनचुन राय को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बना सकती है. झामुमो में वर्षा गाड़ी का नाम सबसे आगे है. उधर, झाविमो में शिवा कच्छप उम्मीदवार हो सकते हैं, तो वहीं डिप्टी मेयर में किसी अल्पसंख्यक को पार्टी आगे कर सकती है.
गठबंधन से दूर हैं पार्टियां, एकला चलो की राह
मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव में दलों के बीच गठबंधन के अासार नहीं हैं. एनडीए-यूपीए के दल अकेले चुनावी दंगल में उतरने के लिए तैयार हैं. यूपीए में झामुमो, कांग्रेस, झाविमो मेयर-डिप्टी मेयर दोनों पर प्रत्याशी देंगे. उधर, भाजपा और आजसू भी अकेले लड़ने के मूड में हैं. आजसू पार्टी ने डिप्टी मेयर में मुनचुन राय को उतार कर भाजपा की परेशानी बढ़ायेगी.
डिप्टी मेयर को लेकर ज्यादा रोमांच
पार्टियों के अंदर डिप्टी मेयर को लेकर ज्यादा रोमांच है. हर दल में डिप्टी मेयर के सबसे ज्यादा दावेदार है. राजधानी में मेयर का पद एसटी के लिए आरक्षित है. राजनीति दलों में मेयर के लिए गिने-चुने नाम हैं. मेयर के लिए पुराने चेहरे ज्यादा सक्रिय हैं. पार्टियों के अंदर मेयर को लेकर जनाधार का फीडबैक भी सही तरीके से नहीं मिल रहा है. वहीं, डिप्टी मेयर के लिए सामाजिक रूप से सक्रिय कई चेहरे सामने आ रहे हैं.
पार्टियों में क्या चल रहा है
कांग्रेस
मेयर : रमा खलखो, अजय तिर्की, लोकेश तिर्की
डिप्टी मेयर : डॉ राजेश गुप्ता छाेटू सबसे आगे
भाजपा
मेयर : आशा लकड़ा, अशोक बड़ाइक, ननकू तिर्की, शीतल उरांव, अजय तिर्की
डिप्टी मेयर : संजीव विजयवर्गीय, प्रतुल शाहदेव, सुबोध सिंह गुड्डू, संजय जायसवाल़
झामुमो
मेयर : वर्षा गाड़ी का नाम लगभगत तय
डिप्टी मेयर : डॉ असलम, असरफ खान, रितेश द्विवेदी
झाविमो
मेयर : शिवा कच्छप का नाम लगभग तय
डिप्टी मेयर : मुजीब कुरैशी, उत्तम यादव
आजसू पार्टी
मेयर : बाहर से किसी मजबूत उम्मीदवार की तलाश, पार्टी में बड़ा नाम नहीं
डिप्टी मेयर : मुनचुन राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें