19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो करोड़ से बने डिस्टिलरी पार्क में खुलेआम चिलम फूंक रहे गंजेड़ी

रांची : उदघाटन के डेढ़ महीने बाद ही कोकर के डिस्टिलरी पार्क (स्वामी विवेकानंद स्मृति पार्क) की दुर्दशा हो गयी है. देखरेख के अभाव में पार्क बदरंग होने लगा है. वहीं, रोज शाम में यहां को गंजेड़ी अड्डा जमाने लगे हैं. वे खुले आम चिलम फूंकते हैं. चिंता की बात यह है कि पार्क के […]

रांची : उदघाटन के डेढ़ महीने बाद ही कोकर के डिस्टिलरी पार्क (स्वामी विवेकानंद स्मृति पार्क) की दुर्दशा हो गयी है. देखरेख के अभाव में पार्क बदरंग होने लगा है. वहीं, रोज शाम में यहां को गंजेड़ी अड्डा जमाने लगे हैं. वे खुले आम चिलम फूंकते हैं. चिंता की बात यह है कि पार्क के समीप ही पुलिस के दो पीसीआर वैन 24 घंटे मौजूद रहते हैं, लेकिन वे इन गंजेड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.
गौरतलब है कि रांची नगर निगम ने कोकर के डिस्टिलरी पार्क के निर्माण पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किये हैं. बीते 29 जनवरी को ही इस का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया था. पार्क को बनाने के पीछे का मकसद यह था कि कोकर और लालपुर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को एक बेहतर ओपेन स्पेस मिले, जहां वे प्रतिदिन सुबह-शाम सुकून के कुछ पल बिता सकें. उदघाटन के डेढ़ माह बाद ही पार्क अपनी खूबसूरती खोने लगा है. गंजेड़ियों का जमावड़ा होने की वजह से यहां शरीफ लोगों ने अाना बंद कर दिया है.
पार्क के नाले से जोड़ दिया सैप्टिक टैंक : पार्क में आनेवाला गंदा पानी अंडरग्राउंड नाले से निकालने के लिए पार्क में पूर्वी व पश्चिमी छोर पर दो नाले बनाये गये हैं. लेकिन, पार्क के आसपास के घरों द्वारा अपने सेप्टिक टैंक को पार्क के ही नाली से जोड़ दिया गया है. इस कारण पाथ-वे पर चलने पर लोगों को दुर्गंध का भी सामना करना पड़ रहा है.
आमलोग भी पीछे नहीं : पार्क में कई तरह के झूले, हरी घास और फूल-पौधे लगाये गये हैं. लेकिन, यहां आनेवाले लोग ही पार्क की सूरत को बिगाड़ रहे हैं. पार्क में जगह-जगह डस्टबिन होने के बावजूद लोग कोल्ड ड्रिंक के बोतल व पॉलिथीन आदि जहां-तहां फेंक रहे हैं. वे बच्चों को खेलने के लिए फूलों के क्यारी में छोड़ दे रहे हैं.
अगर पार्क में गंजेड़ियों का जमावड़ा लग रहा है, तो संबंधित थाना प्रभारी से इसकी शिकायत की जायेगी. जहां तक पार्क की बदहाली का सवाल है, तो लोगों को भी यह सोचना चाहिए कि पार्क उनके लिए ही बनाया गया है.
संजय कुमार, उप नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें