Advertisement
झारखंड में पहली बार डेंटल काउंसिल का गठन
रांची : झारखंड में पहली बार डेंटल काउंसिल का गठन किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना के मुताबिक झारखंड राज्य दंत परिषद के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार को बनाया गया है. वहीं, रांची के डॉ विशाल भगत, जमशेदपुर के डॉ मो. जफर आलम, हजारीबाग के […]
रांची : झारखंड में पहली बार डेंटल काउंसिल का गठन किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना के मुताबिक झारखंड राज्य दंत परिषद के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार को बनाया गया है. वहीं, रांची के डॉ विशाल भगत, जमशेदपुर के डॉ मो. जफर आलम, हजारीबाग के डॉ राजीव कुमार सदस्य बनाये गये हैं.
इसके अलावा रिम्स दंत चिकित्सा संस्थान के प्राचार्य, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख व स्टेट मेडिकल काउंसिल के प्रतिनिधि पदेन सदस्य बनाये गये हैं. पंजी पार्ट ए एवं पार्ट बी से चार-चार निर्वाचित सदस्य भी काउंसिल के सदस्य होंगे. बताया गया कि अब काउंसिल द्वारा ही दंत चिकित्सकों को लाइसेंस देने व दंत चिकित्सा प्रणाली की निगरानी जैसे कार्य किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement