रांची: 16 मई को पंडरा बाजार समिति स्थित परिसर में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी. लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा की मतगणना अलग-अलग हॉल में होगी. हटिया विधानसभा के लिए सबसे अधिक 24 और सिल्ली के लिए सबसे कम 16 टेबुल लगाये जायेंगे.
मतगणना में 402 कर्मी शामिल होंगे. डाक मत पत्रों की गणना निर्वाची पदाधिकारी के शिविर में होगी. बैलेट यूनिट(इवीएम) को पंडरा में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चाक-चौबंद है.
मतगणना एजेंट को मिलेगा प्रवेश पत्र : सभी मतगणना एजेंट को विधानसभा और टेबुलवार प्रवेश पत्र दिया जायेगा. इस संबंध में उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को पत्र लिखा है. इसमें निर्देश दिया गया है कि जिला निर्वाचन शाखा से प्रवेश पत्र हासिल कर मतगणना एजेंट को निर्गत किया जाये.