Advertisement
पारा शिक्षकों को नहीं मिला होली से पहले मानदेय, रोष
पारा शिक्षक आज प्रखंड मुख्यालय पर जलायेंगे पुतला रांची : राज्य के 68 हजार पारा शिक्षकों को होली से पहले मानदेय का भुगतान नहीं हो सका. अलग-अलग जिलों में दो से चार माह तक का मानदेय नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया था […]
पारा शिक्षक आज प्रखंड मुख्यालय पर जलायेंगे पुतला
रांची : राज्य के 68 हजार पारा शिक्षकों को होली से पहले मानदेय का भुगतान नहीं हो सका. अलग-अलग जिलों में दो से चार माह तक का मानदेय नहीं मिला है.
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया था कि होली के पहले पारा शिक्षकों के दो माह के बकाया मानदेय का भुगतान किया जाये. शिक्षा सचिव ने इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक को आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया था. 28 मार्च तक पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं हो सका.
होली से पहले मानदेय भुगतान नहीं होने के विरोध में पारा शिक्षकों ने एक मार्च काे राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय पर झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक का पुतला जलाने की घोषणा की है. एकीकृत पारा शिक्षक मोर्चा के संजय दुबे व ऋषिकेश पाठक ने कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी पारा शिक्षकों को होली के पहले मानदेय का भुगतान नहीं हुआ. इधर, मानदेय भुगतान नहीं होने के संबंध में पूछे जाने पर झारखंड शिक्षा परियोजना प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मानदेय भुगतान के लिए सोमवार को ही दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया था. बैंक का सर्वर डाउन होने के कारण सभी राशि ट्रांसफर होने में समय लगा. बुधवार तक लगभग सभी जिलों को राशि भेज दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement