निर्णय l तंबाकू नियंत्रण के लिए गठित छापेमारी दल के सदस्यों के लिए कार्यशाला
Advertisement
धूम्रपान के खिलाफ चलेगा अभियान
निर्णय l तंबाकू नियंत्रण के लिए गठित छापेमारी दल के सदस्यों के लिए कार्यशाला स्कूलों के पास से तंबाकू बेचने वालों को हटाना मेरी प्राथमिकता : एसडीओ रांची : सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने और नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की ओर से साझा अभियान चलायेगा. तंबाकू उत्पाद बेचनेवालों पर भी सख्ती बरती […]
स्कूलों के पास से तंबाकू बेचने वालों को हटाना मेरी प्राथमिकता : एसडीओ
रांची : सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने और नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की ओर से साझा अभियान चलायेगा. तंबाकू उत्पाद बेचनेवालों पर भी सख्ती बरती जायेगी. कोटपा एक्ट 2003 का सख्ती से पालन कराया जायेगा. यह निर्णय शनिवार को समाहरणालय में तंबाकू नियंत्रण के लिए बने जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय छापामारी दल के सदस्यों के लिए हुई कार्यशाला में लिया गया. अध्यक्षता करते हुए एसडीओ अंजलि यादव ने टीम से इस कानून का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ नियमित अभियान चलाने को कहा. उन्होंने कहा कि बच्चों, छात्रों और किशोरों को तंबाकू की लत से दूर रखना हमारी प्राथमिकता है.
श्रीमती यादव ने कहा कि तंबाकू उद्योग इस वर्ग को नशे की चपेट में लेने के लिए कई हथकंडे अपनाते हैं, ताकि वह लंबे समय तक उनके ग्राहक बने रहें. स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों को हटाना भी हमारी प्राथमिकता है. दुकानदारों को बोर्ड लगाने के बाद ही इसकी बिक्री की इजाजत दी जायेगी. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के साथ सख्ती से पेश आना होगा.
अभियान चला कर रांची जिला को रोल मॉडल के रूप में पेश किया जायेगा.कार्यक्रम में सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्र ने तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही रांची जिले में अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में बताया. कार्यक्रम में रांची के सभी पुलिस उपाधीक्षक, कार्यपालक दंडाधिकारी सागर कुमार व रवि शंकर, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अमर मिश्रा, पुरंजीत बनर्जी, कार्यक्रम समन्वयक रिंपल झा, नरेंद्र शाही, शिक्षा विभाग के रामाशीष पंडित एवं अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement