19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना प्रोन्नति के बन गये लिपिक से वरीय लिपिक

रांची : श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एटीअाइ) में शांतनु घोष को बिना प्रमोशन के ही लिपिक से वरीय लिपिक बनाये जाने की सूचना दी गयी है. आशीष कुमार सिंह के सूचना अधिकार पर संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ संजय सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि शांतनु घोष की नियुक्ति संस्थान […]

रांची : श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एटीअाइ) में शांतनु घोष को बिना प्रमोशन के ही लिपिक से वरीय लिपिक बनाये जाने की सूचना दी गयी है. आशीष कुमार सिंह के सूचना अधिकार पर संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ संजय सिंह ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने बताया है कि शांतनु घोष की नियुक्ति संस्थान में 13 जुलाई 2001 को हुई है. उन्होंने लिखा है कि श्री घोष वर्तमान में वरीय लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. नियुक्ति के समय श्री घोष का वेतनमान 4000-6000 था. वर्तमान में यह 5200-20200 रुपये है. श्री घोष 2004 में कोषपाल के पद पर कार्यरत थे. श्री घोष के कोषपाल की अवधि में महालेखाकार ने 10 बिंदुओं पर आपत्ति की थी. इसमें तीन को छोड़ सभी का निपटारा हो चुका है.
कर्मचारी संघ ने की बैठक, कर्मचारियों को हटाने का विरोध : श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान से करीब एक दर्जन कंप्यूटर ऑपरेटर को हटा दिया गया है. इसके विरोध में कर्मचारी संघ की बैठक हुई.
इसमें पिछले नौ-10 साल से संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को हटा दिये जाने पर चर्चा की गयी. उनका कहना था कि हम लोगों को पुलिस बल के सहारे कैंपस से बाहर कर दिया गया. कार्यालय आदेश मांगने पर गाली दी गयी. कर्मियों ने बैठक में वहां बैठे भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ एसीबी से जांच कराने की मांग की. कहा कि संस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है. बैठक में कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर उन्हें काम पर नहीं रखा गया, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर बाल्मिकी कुमार, अंशुमन कुमार, सरोज कुमारी, नमिता, फिलोमिना एक्का, अनुपमा पांडेय, रंथु यादव, बरनावस बरजो, अनिरुद्ध, सत्येंद्र कुमार, सुधीर भारती मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें