38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ये है समर स्पेशल और होली स्पेशल ट्रेनों के नंबर, रूट और समय सारणी

रांची : रक्सौल-हैदराबाद (07005/07006) पांच अप्रैल से एक जुलाई तक और दरभंगा-सिकंदराबाद (07007/07008) स्पेशल ट्रेन तीन अप्रैल से तीन जुलाई तक चलेगी. दोनों ही ट्रेनें 13 फेरे लगायेंगी. 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल पांच अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक गुरुवार को हैदराबाद से रात 09:30 बजे खुलेगी अौर तीसरे दिन शाम 05:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी […]

रांची : रक्सौल-हैदराबाद (07005/07006) पांच अप्रैल से एक जुलाई तक और दरभंगा-सिकंदराबाद (07007/07008) स्पेशल ट्रेन तीन अप्रैल से तीन जुलाई तक चलेगी. दोनों ही ट्रेनें 13 फेरे लगायेंगी.
07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल पांच अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक गुरुवार को हैदराबाद से रात 09:30 बजे खुलेगी अौर तीसरे दिन शाम 05:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से रात 01:30 बजे खुलेगी अौर सोमवार को रात 23:15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के एक, 3एसी के चार, स्लीपर क्लास के 10, साधारण श्रेणी के 06 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच हैं.
सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन में होंगे कुल 22 कोच : ट्रेन नंबर 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन तीन अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सिकंदराबाद से रात 10:00 बजे खुलकर तीसरे दिन दोपहर 01:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन नंबर 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन छह अप्रैल से तीन जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को दरभंगा से तड़के 05.00 बजे खुलेगी अौर दूसरे दिन रात 10:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इसमें 2 एसी के दो, 3 एसी के 02 कोच, स्लीपर क्लास के 10, साधारण श्रेणी के 06 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच हैं.
रांची-मुंबई एलटीटीई में 28 से लगेगा एलएचबी कोच
रांची : रांची-मुंबई एलटीटीई ट्रेन में 28 फरवरी से एलएचबी कोच लगेगा. इससे इस मार्ग के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. इसमें कुल 22 कोच हैं, जिसमें स्लीपर के 13, सेकेंड एसी के एक ,थर्ड एसी के तीन व सामान्य के अलावा अन्य कोच लगाये जायेंगे . विभिन्न जोनों से इसके चलाये जाने के संबंध में अनुमति प्रदान करने के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है .
28 को रांची से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन
रांची़ होली में लोगों को घर आने-जाने में दिक्कत न हो, इसको लेकर रेल मंडल की अोर से 28 फरवरी को रांची से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 08621 रांची से बुधवार को रात सवा ग्यारह बजे खुलेगी अौर एक मार्च को सुबह सवा नौ बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन बोकारो, राजबेड़ा, गोमो, कोडरमा व गया होकर पटना जायेगी व आयेगी. यह ट्रेन पटना से सुबह सवा दस बजे खुलेगी अौर इसी दिन शाम 6.30 बजे रांची पहुंचेगी. इसमें स्पेशल किराया लगेगा . रेलवे की अोर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें